Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध :  स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

चंडीगढ़ , 24 दिसम्बर-  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध हैi वे आज महेंद्रगढ़ जिला के गांव चंदपुरा, सुजापुर व उनींदा  में धन्यवादी दौरा करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक श्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद थे।

कुमारी आरती सिंह राव ने इस मौके पर आमजन की शिकायतें सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की जो भी जायज समस्याएं हैं उनका समय पर समाधान करें। अगर एक ही शिकायत बार-बार मेरे पास आएगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर ग्रामीणों ने गांवों की समस्या से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा जिस पर स्वास्थ्य मंत्री  ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने खोड़ गांव के किसान स्वर्गीय गजेंद्र सिंह की पत्नी सविता देवी को 5 लाख रुपए का चेक दिया। गजेंद्र की खेत में काम करते हुए कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई थी। सविता देवी को "मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना" के तहत मार्केट कमेटी की तरफ से यह आर्थिक सहायता दी गई है।

कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हरियाणा के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें , इसके लिए चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की कमी नहीं रहने दी जाएगी।