Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

हरियाणा विधानसभा का बनेगा नया भवन:  विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

चंडीगढ़ , 25 दिसंबर - हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कैथल में सुशासन दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में विधानसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ने वाली है और उस हिसाब से विधानसभा का आकार अभी छोटा है। सीटिंग व्यवस्था को देखते नया भवन बनाने की आवश्यकता है। इस विषय को आगे बढ़ाया हुआ है। नया विधानसभा भवन बनाने के लिए यू.टी. चंडीगढ़ प्रशासन से जमीन की मांग की गई है। आने वाले वर्षों में हरियाणा विधानसभा का नया भवन तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरे देश में जल्द शुरू होने वाली है। परिसीमन के बाद नॉर्म्स के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की संख्या में वृद्धि हो सकती है। जिससे हरियाणा के सभी क्षेत्र का अच्छा प्रतिनिधित्व हो सकेगा।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरा देश सुशासन दिवस मना रहा है। भारत देश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हम सभी को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हमारा देश एक विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो सके । पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।