Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

लौह एवं इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए आरआईएनएल ने एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता

दिल्ली, 26 दिसंबर (अभी) - विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल ने लौह और इस्पात श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण में महत्वपूर्ण पहल के लिए आंध्र प्रदेश के राज्य ऊर्जा संरक्षण मिशन द्वारा आयोजित राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित "स्वर्ण पुरस्कार" जीता है।

हाल ही में विजयवाड़ा में आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में आंध्र प्रदेश सरकार के विशेष मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री के. विजयानंद, आईएएस ने आरआईएनएल के महाप्रबंधक (ऊर्जा, पर्यावरण एवं उपयोगिताएँ) श्री उत्तम ब्रह्मा, और उप महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) श्री वीवीवीएस पुल्ला रेड्डी को स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया।

आरआईएनएल को यह प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार पिछले तीन वर्षों के दौरान ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के कार्यान्वयन तथा अपशिष्ट ऊर्जा में दक्षता के लिए प्रदान किया गया।

आरआईएनएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री ए.के. सक्सेना ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन और सहयोगी विभागों को आरआईएनएल को एक बार फिर गौरव दिलाने के लिए बधाई दी है।