हिमाचल,28 दिसंबर (अभी) : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया 29 दिसम्बर को प्रातः करीब साढ़े 11 बजे शपथ लेंगे। इस अवसर पर राजभवन में सादा समारोह आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल रहे हैं, वहीं न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे।