Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

नई दिल्ली 29 दिसंबर (अभी)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। 

राष्ट्रपति के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिये उन्हें आमंत्रित किया।