Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा बनाया गया अटल कैंसर केयर हॉस्पिटल लोगों के लिए बना वरदान

चंडीगढ़ /अम्बाला, 03 दिसंबर- हरियाणा - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के अथह प्रयासों से बना अटल कैंसर केयर सेंटर आज अम्बाला छावनी ही नहीं अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है।

अम्बाला छावनी के खोजकीपुर निवासी 66 वर्षीय अश्विनी कुमार आज अपने परिवार के साथ कैबिनेट अनिल विज का धन्यवाद करने के लिए प्रात: उनके टी पॉइंट पहुंचे। अश्विनी कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने में उन्हें गले के कैंसर पता लगा था। इसके बाद उन्होंने अंबाला छावनी में अटल कैंसर केयर सेंटर में अपना इलाज करवाया। उन्होंने बताया कि कैंसर सेंटर में उन्हें बेहतरीन ईलाज की सुविधाएं मिली और कल ही डॉक्टरों ने इलाज के बाद आई रिपोर्ट में उसे दुरुस्त बताया है।

अश्विनी कुमार का कहना था कि कैंसर का इलाज करवाने में लोगों की जमीन बिक जाती थी और यह ईलाज काफी महंगा है। लोगों को कई-कई महीने ईलाज के लिए इंतजार करना पड़ता था, मगर अटल कैंसर केयर सेंटर उनके लिए और उन जैसे कई कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है। अश्विनी कुमार आज अपने परिवार के साथ ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज के सदर बाजार स्थित टी-पॉइंट पर पहुंचे और वहां उन जैसे कई मरीजों की जान बचाने के लिए बनाये गए अटल कैंसर केयर सेंटर बनवाने के लिए धन्यवाद किया।

----------------------------