महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को करेगी आमंत्रित

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (अभी) : 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करेगी। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन प्रयागराज में 45 दिनों तक जारी रहेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

आमंत्रण के तहत मुख्यमंत्री योगी ने गणमान्य व्यक्तियों को विशेष उपहार भेंट किए, जिसमें महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न, एक कलश, आयोजन से संबंधित साहित्य, नये साल का टेबल कैलेंडर और एक डायरी शामिल है। योगी ने एक्स’ पर गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकों की तस्वीरें साझा की थीं और समय देने के लिए उनके प्रति आभार जताया था।

महाकुंभ के आयोजन में बस कुछ ही सप्ताह शेष हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर से गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता को आमंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री व्यक्तिगत रूप से विभिन्न राज्यों में संपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महाकुंभ को ‘‘एकता का महाकुंभ” बताया और लोगों से इस आगामी भव्य धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया।

Previous
Previous

गांधी परिवार पर जमकर बरसे पूर्व केंद्रीय एवं सांसद अनुराग ठाकुर

Next
Next

दलितों-आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता : राहुल गांधी