ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध क्रासिंग रोड पर ट्रेफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए

अम्बाला छावनी में चल रहे नगर परिषद के अधीन चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में आज अपने आवास पर नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

अम्बाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 30 दिसम्बर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जगाधरी रोड पर टांगरी बांध रोड क्रासिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए ताकि वाहन चालकों को इस क्षेत्र से निकलने में आसानी हो सके।

श्री विज आज अपने आवास पर नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी बांध रोड बेहतर बनने की वजह से इस एरिया में जगाधरी रोड पर अब अत्याधिक ट्रेफिक बढ़ गया है। यहां वाहन तेजी से आते हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए यहां पर ट्रेफिक लाइट की अब जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जगाधरी रोड पर अलग-अलग चौराहों पर ट्रेफिक लाइटें लगी है, उसी प्रकार जल्द से जल्द टांगरी बांध क्रासिंग पर भी ट्रेफिक लाइट लगाई जाए।

बैठक के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अन्य कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत एवं अन्य कार्यों को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए

बैठक में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कबाड़ी बाजार पुलिया का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में नालों व कालोनियों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने, सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव करने, स्ट्रीट लाइटों को चैक करने व खराब को ठीक करने व अन्य दिशा-निर्देश दिए।

नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि छावनी में लगभग साढे 13 हजार स्ट्रीट लाइटें सीसीएमएस सिस्टम से जुड़ी है, मंत्री अनिल विज ने अन्य लाइटों को भी इसी सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

----------

Previous
Previous

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति श्री जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया

Next
Next

महाकुंभ का संदेश है पूरा देश एकजुट हो: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी