मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार
आरएस अनेजा, नई दिल्ली 30 दिसंबर
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 184 रन से हार गई। इसी हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। यशस्वी जायसवाल का दूसरी पारी में जमकर बल्ला चला, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे।
यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मुकाबले में 184 रन से हराया। इसी हार के साथ टीम इंडिया 1-2 से पीछे हो गई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन का खेल 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 83.4 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 208 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में भी 82 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत व अन्य खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला।