प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 दिसंबर को पानीपत कार्यक्रम में अम्बाला छावनी से सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
भाजपा का 10 दिसंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान, नए सदस्य जोड़ने के लिए हर जोन में लगाए जाएंगे कैंप : मंत्री अनिल विज
अम्बाला छावनी में हजारों प्रापर्टी मालिकों को मिले अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ लड़ने के लिए वकीलों की कमेटी बनाई जाए : अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 05 दिसंबर- हरियाणा
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरूआत को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अम्बाला छावनी विधानसभा से सैकड़ों महिलाएं हिस्सा लेंगी।
श्री विज आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानीपत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं रवाना होगी। कार्यक्रम में जाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रबंधों पर चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिंदगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी। योजना से पूरे देश की लाखों-करोड़ों महिलाएं लाभांवित होगी।
दस दिसंबर तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, नए सदस्य बनाने के लिए लगाए जाएंगे कैंप : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
बैठक के दौरान ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा। उन्होंने बताया कि पहले सदस्यता अभियान 5 दिसंबर तक था जिसे अब पांच दिन और बढ़ा दिया गया है। अब सदस्यता अभियान 10 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि नए सदस्य बनाने के कार्यकर्ता छावनी के हर जोन में कैंप लगाए ताकि अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जा सके।
नोटिस के खिलाफ लड़ने के लिए बनाई जाए वकीलों की कमेटी : अनिल विज
बैठक के दौरान गत दिनों अम्बाला छावनी में हजारों लोगों को कोर्ट से मिले अतिक्रमण के नोटिसों पर चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोर्ट से मिले लगभग 6500 नोटिसों के खिलाफ लड़ने के लिए वकीलों की एक कमेटी बनाई जाए जोकि अपना पक्ष कोर्ट में प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, सुरेंद्र बिंद्रा, बलविंद्र शाहपुर, ललता प्रसाद, सुभाष शर्मा, अशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, रणधीर सिंह, हैप्पी धीर, बलकेश वत्स, विपिन्न खन्ना के अलावा अन्य मौजूद रहे।
--------------------------------