बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समूची मानव जाति के जीवन को किया आलोकित- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत में ही नहीं, पूरे विश्व एवं समूचे मानव जाति के जीवन को आलोकित किया। भारत राष्ट्र सदैव बाबा साहेब का ऋणी रहेगा। बाबा साहेब भारत में लोकतंत्र को जीवित एवं जीवंत रखने वाले प्रणेता थे।

 हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी आज रोहतक में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि बाबासाहेब केवल किसी वर्ग विशेष के मसीहा नहीं बल्कि पूरे भारत के मसीहा हैं, जिन्होंने भारतीय संविधान के जरिए राष्ट्र के नागरिकों को न केवल मताधिकार दिलवाया बल्कि अनेक कल्याणकारी नीतियां एवं प्रावधान भी  दिए। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने में डॉ. अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि चाहे पीड़ित-शोषित समाज हो, चाहे महिलाएं हो, चाहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो, डा. अंबेडकर की संवैधानिक भूमिका से इन सभी को सामाजिक न्याय मिला। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे डा. अंबेडकर के बारे अध्ययन कर उनकी भूमिका तथा उनके योगदान को जानने का प्रयास करें, साथ ही सामाजिक उत्थान में भी अपना योगदान दे।

Previous
Previous

तंजानिया के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात

Next
Next

विमान और सिस्टम परीक्षण प्रतिष्ठान में 24 वें प्रोडक्शन टेस्ट पायलट पाठ्यक्रम का समापन समारोह