केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याणार्थ कर रही कार्य - सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। देश में हरियाणा पहला राज्य है, जहां किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव मिल रहा है। आगामी गन्ना सीजन 2025-26 के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए मिल द्वारा गन्ना विकास योजना तैयार की गई है। गन्ना किसानों को मिल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और उनकी पेमेंट का समय पर भुगतान किया जाएगा।

हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने आज कैथल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के 34वें पिराई सत्र की विधिवत रूप से शुरुआत करने उपरांत किसानों को संबोधित कर रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में खड़े गन्ने की एक-एक पोरी खरीदी जाएगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने के साथ साथ पैदावार भी बढ़ाए। जो लोग गन्ने की फसल छोड़ चुके हैं, वे दोबारा से गन्ने की फसल को अपनाएं। इससे न केवल आपकी आय बढ़ेगी, बल्कि जमीन की उर्वरा शक्ति भी मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हरियाणा जवान, किसान व पहलवानों का प्रदेश है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए सभी वर्ग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Previous
Previous

हरियाणा पुलिस ने अवैध इमीग्रेशन तथा फर्जी ट्रैवल एजेंटों संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Next
Next

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न डॉ. बी आर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की