आम जनता में नेत्र देखभाल, जागरूकता और बीमारियों से पीड़ित लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए जीएमएन कालेज में कैंप आयोजित

आरएस अनेजा, चंडीगढ़

अम्बाला छावनी के जीएमएन कॉलेज के रेड रिबन क्लब और यूथ रेड क्रॉस, तथा जीएमएन नर्सिंग कॉलेज द्वारा एलजेआई इंस्टीट्यूट अंबाला शहर के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर के तीसरे दिन समुदायों के लोगों का चेकअप किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी राजिंन्द्र विज उपस्थित रहे। उन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए कॉलेज को बधाई दी।

इस कैंप के दौरान प्रिंसिपल डॉ. रोहित दत्त ने नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने, जागरूकता बढ़ाने और नेत्र देखभाल से सम्बंधित सूचना दी गई। इस शिविर में अंबाला के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर का उद्देश्य आम जनता में नेत्र देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करना और आंखों की बीमारियों से पीड़ित लोगों को चिकित्सा उपचार प्रदान करना था। कम दृष्टि से पीड़ित लोगों की अपवर्तक त्रुटि को ठीक करने के लिए चश्मा प्रदान करना। सदस्यों का पंजीकरण, दृष्टि जांच, आदि करने में पूरी टीम शिविर में सक्रिय रूप से शामिल थी। इस कैंप मे कुल 150 लोगों का निरिक्षण किया गया 

 रेड रिबन क्लब की कन्वीनर डाॅ. सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप के दौरान डॉक्टर्स की टीम को मुख्य अतिथि राजिंन्द्र विज एवं प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

इस कैंप मे एल जे इंस्टिट्यूट के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने आँखों का निरिक्षण किया। इस कैंप के दौरान स्टाफ सदस्यों के साथ एल जे इंस्टिट्यूट से डॉक्टर्स की टीम मे डॉ. रूबीसिंह के साथ टीम सदस्य ज्योत्स्ना सीनियर ओपटोमेट्रिस व  राजेश,नेहा, राहुल आदि सभी उपस्थित रहे। इस कैंप मे डॉ. सुमन, डॉ चंद्रपाल पूनिया समेत नर्सिंग कॉलेज के टीचर शिवानी, सुखदीप एवं जसप्रीत  उपस्थित रहे।

Previous
Previous

शंभू बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन के मामले पर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार किया

Next
Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का दौरा करेंगे