प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानीपत में आयोजित रैली को लेकर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का इस सोमवार को नहीं लगेगा जनता कैंप

चंडीगढ़/अंबाला, 08 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज इस सोमवार, 9 दिसंबर को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे। सोमवार बीमा सखी योजना की शुरूआत को लेकर पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली में व्यस्तता के कारण जनता कैंप रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार, 9 दिसम्बर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जोकि रैली से ही बीमा सखी योजना की शुरूआत करेंगे। इसी कारण अनिल विज इस सोमवार छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

-----------------------------------

Previous
Previous

पश्चिमी वायु कमान का कमांडर सम्‍मेलन संपन्न

Next
Next

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंचकूला में टीबी के मामलों और मृत्यु दर को कम करने के लिए सौ दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया