Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानीपत में आयोजित रैली को लेकर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का इस सोमवार को नहीं लगेगा जनता कैंप

चंडीगढ़/अंबाला, 08 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज इस सोमवार, 9 दिसंबर को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे। सोमवार बीमा सखी योजना की शुरूआत को लेकर पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली में व्यस्तता के कारण जनता कैंप रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार, 9 दिसम्बर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जोकि रैली से ही बीमा सखी योजना की शुरूआत करेंगे। इसी कारण अनिल विज इस सोमवार छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

-----------------------------------