Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

इनेलो द्वारा अंबाला के बराड़ा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जयंती समारोह आयोजित किया गया

आज इनेलो द्वारा अंबाला के बराड़ा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में गुरुदेव को पुष्पांजलि समर्पित की और जनता को संबोधित किया।

संत रविदास जी ने सदैव समता और बराबरी का स्वप्न देखा, उनका संदेश पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

इंडियन नेशनल लोकदल भी उनकी दिखाई राह पर चल समाज में बराबरी और समता के लिए काम करता रहेगा।