इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की
युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी के विभिन्न पदों समेत 82 हलका प्रधान किए गए नियुक्त
चंडीगढ़, 11 मार्च। इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला एवं युवा इनेलो के प्रभारी कर्ण सिंह चौटाला से विचार विमर्श उपरांत युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राज्य कार्यकारिणी के विभिन्न पदों एवं हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई।
सोमवार को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर राणा ने युवा इकाई कार्यकारिणी विस्तार की सूची जारी करते हुए कहा कि इन नियुक्तियों के बाद युवा प्रकोष्ठ और इनेलो पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। युवा संगठन प्रदेश के सभी 22 जिलों में युवाओं की आवाज बन कर उनके हकों की लड़ाई लड़ेगा। उदयवीर राणा ने बताया कि नई नियुक्तियों में कविता धनखड़ को प्रदेश महासचिव, अंजू को प्रदेश सचिव, रितु चौधरी को सदस्य, मंजीत फोगाट को सोनीपत की युवा महिला जिला अध्यक्ष और शामकला को महेन्द्रगढ़ की युवा महिला जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
हलका अध्यक्षों में मोनू राणा को पंचकूला, रंजीत मान को कालका, तरसेम राम सैनी को अंबाला सिटी, अंकुर चौधरी को अंबाला कैंट, गौरव मुलाना को मुलाना, मुकेश सैनी को नारायणगढ़, प्रिंस मेहला को रादौर, साहिल को जगाधरी, मंजू संधू को सढ़ौरा, रंजन शर्मा को यमुनानगर शहरी, अरविंद कंबोज को यमुनानगर ग्रामीण, सचिन कुमार को शाहबाद, तनुज को थानेसर, अरमान को लाडवा, मोहनलाल को पेहवा, राजेंद्र पूनिया को गुहला, सन्नी को कलायत, विजय बदराना को पुंडरी ग्रामीण, शुभम को पुंडरी शहरी, अमन को गन्नौर, विकास दहिया को खरखौदा, राकेश ठेकेदार को राई, नवीन मोर को बरोदा, प्रिंस सहरावत को सोनीपत, जितेंद्र नैन को गोहाना, सचिन जबुहा को बावल, जस्सू राव को रेवाड़ी, कृष्ण कुमार को कोसली, रोहित कुमार को बहादुरगढ़ ग्रामीण, अरूण गोयल को बहादुरगढ़ शहरी, प्रदीप नागल को बादली ग्रामीण, ओमबीर धनखड़ को बादली शहरी, जोगिंद्र को झज्जर ग्रामीण, समीर को झज्जर शहरी, आनंद दलाल को बेरी ग्रामीण, सुनील नारा को बेरी शहरी, जितेंद्र सिंह को महेंद्रगढ़, दिनेश यादव को नारनौल, धर्मवीर को नांगल चौधरी, खेमचंद को बादशाहपुर, सन्नी डागर को सोहना, विक्रम कटारिया को गुरूग्राम, नीरज को पलवल, गौरव सहरावत को हथीन, अशोक श्योराण को लोहारू, सचिन ग्रेवाल को भिवानी ग्रामीण, राहुल चौहान को भिवानी शहरी, मंजीत रापडिय़ा को तोशाम, नवीन घनघस को बवानीखेड़ा, सुरेश कुमार को बाढड़ा शहरी, सोनू को बाढड़ा ग्रामीण, अमरजीत को दादरी, जयदीप खोखर को समालखा शहरी, एडवोकेट आदेश गुज्जर को समालखा ग्रामीण, वैभव देशवाल को पानीपत ग्रामीण के शहरी, सुशील जागलान को पानीपत ग्रामीण, अमन को इसराना, साहिल देशवाल को पानीपत शहरी, कृष्ण संधू को घरोंडा, कुलदीप को इंद्री, दीपक पंडित को करनाल, अमरीक सिंह को असंध, ललीत निडाना को नीलोखेड़ी, सुनील बिढान को उचाना कलां शहरी, वकील को उचाना कलां ग्रामीण, मंदीप को जींद, सविंद्र सांगवान को जुलाना, दलबीर मलिक को नरवाना ग्रामीण, राजीव गोयल को नरवाना शहरी, अंकित मलिक को सफीदों ग्रामीण, विक्की को सफीदों शहरी, आकाश ढाका को हिसार, सुरज कालीरमन को नलवा, उपेंद्र संधू को नारनौंद, वजीर ज्याणी को आदमपुर, अशोक सुल्तानपुर को हांसी, मनीश किरमारा को अकलाना, सचीन डाबड़ा को बरवाला, विशाल कुमार को सिरसा, प्रवीण बाना को सिरसा, हरमीत सिंह रानिया, राजप्रीत को कालांवाली, अमन शर्मा को फतेहाबाद शहरी, निरंजन बैनीवाल को फतेहाबाद ग्रामीण, सुरेंद्र को रतिया, मखन सिंह को टोहाना, साहिब को फिरोजपुर झिरका, मोमिन खान को नूंह, तारीफ को पुन्हाना, अविनाश चौहान को फरीदाबाद ओल्ड, नवल किशोर शर्मा को बडख़ल, अर्जुन वर्मा को बल्लबगढ़, राजीव शर्मा को एनआईटी फरीदाबाद, दीपक नागर को तिगांव और यज्ञदत शर्मा को पिरथला का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।