पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की मंत्रीमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया- ‘मैं तो आपके सामने यहां कार्यक्रम में हूं। न मुझे किसी ने बताया और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की मंत्रीमण्डल विस्तार पर प्रतिक्रिया- ‘मैं तो आपके सामने यहां कार्यक्रम में हूं। न मुझे किसी ने बताया और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया
मैं रूठा हुआ ही नहीं हूं, मैं तो रूठा हुआ ही नहीं हूूं, मेरे साथ किसी ने बात नहीं की’’ - अनिल विज
नायाब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है, हमारा छोटा भाई है। हमें उम्मीद है कि वह बेहतरीन काम करेगें- विज
चण्डीगढ, (KK)- हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मुझे मालूम नहीं है, मैं तो आपके सामने यहां कार्यक्रम में हूं। न मुझे किसी ने बताया और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया। मैं रूठा हुआ ही नहीं हूं, मैं तो रूठा हुआ ही नहीं हूूं।’’
श्री विज आज मीडिया कर्मिंयों द्वारा मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
विज ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद मेरे से आजतक किसी ने कोई बात नहीं की है मैंने विधानसभा का सत्र भी अटेण्ड किया है, सत्र भी अटेण्ड करके आया हुं और सारे मौजूद थे। मेरे साथ किसी ने बात नहीं की।
उन्होंने कहा कि जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं, अच्छी सरकार चलाएंगे। नायाब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है, हमारा छोटा भाई है। हमें उम्मीद है कि वह बेहतरीन काम करेगें।
---------