मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को करवाया पदभार ग्रहण
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को करवाया पदभार ग्रहण
चंडीगढ़, (KK) – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के उपरांत नवनियुक्त मंत्रियों को उनके कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करवाया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री नायब सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, स्कूल व उच्चतर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल न्योला, सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री श्री बिशम्बर सिंह और पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणि राज्य मंत्री श्री संजय सिंह को पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल भी उपस्थित रहे।