इजराइल में इस वक्त युद्ध के हालात, बीजेपी सरकार ने युवाओं को युद्ध में झोंका : अनुराग ढांडा

एक अप्रैल को 530 युवाओं का जत्था इजराइल भेजकर मौत के मुंह में झोंका: अनुराग ढांडा*

*क्या मुख्यमंत्री नायब या पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन युवाओं की जिम्मेदारी लेंगे?: अनुराग ढांडा*

*हरियाणा सरकार युवाओं को सुरक्षित वापस लाये और जो सैलरी उनके कॉन्ट्रैक्ट में थी, वही सैलरी सरकार द्वारा दी जाए: अनुराग ढांडा*

*कैथल के युवा रूस युद्ध में भी फंसे, केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने कोई पहल नहीं की: अनुराग ढांडा*

*आम आदमी पार्टी का राज्यस्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कुरुक्षेत्र में कल: अनुराग ढांडा*

*15 अप्रैल को कैथल में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक वॉलंटियर्स की बैठक लेंगे: अनुराग ढांडा*

*लोकसभा चुनावों के बाद जेजेपी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा: अनुराग ढांडा*

*कैथल, 13 अप्रैल*

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को कैथल में प्रेस वार्ता की। उनके साथ जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह, मास्टर सतबीर गोयत, डॉ. मनीष यादव, अमरीश और शमशेर नैन मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार निरंतर कहती रहती है कि हम हरियाणा में युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। दो लाख सरकारी नौकरियां यहां खाली हैं, लेकिन फिर भी युवाओं को इस्राइल भेजा। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने भी लगातार हर मंच से इस सवाल को उठाया कि इजराइल में इस वक्त युद्ध चल रहा है। हरियाणा के युवाओं को युद्ध में ना झोंका जाए।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को 530 युवाओं का जत्था इजराइल के लिए रवाना हुआ। वहीं भारत सरकार ने 12 अप्रैल को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को इजराइल ना जाने को कहा। वहां कभी भी ईरान और इजराइल के बीच युद्ध भड़क सकता है। हरियाणा सरकार ने जानबूझ कर 530 युवाओं को युद्ध में झोंक दिया। क्या मुख्यमंत्री नायब सिंह उनकी जिम्मेदारी लेंगे? या पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल युवाओं की जिम्मेदारी लेंगे?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि तुरंत दखल देते हुए हरियाणा सरकार को सभी 530 युवाओं को सुरक्षित वहां से निकालना चाहिए। एक साल के अनुबंध करके युवाओं को वहां भेजा गया था। हरियाणा सरकार उनको वहां से निकाले और जो सैलरी उनके कॉन्ट्रैक्ट में थी, वही सैलरी उनको दी जाए और शांति स्थापित होने के बाद उन्हें वापस नौकरी दिलाई जाए।

उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है। मैं केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से इस विषय में तुरंत दखल देने की मांग करता हूं। ताकि हरियाणा के युवाओं को किसी खतरे का सामना ना करना पड़े। वहीं उन्होंने कहा इससे पहले हम रूस युद्ध में फंसे कैथल के युवाओं को वापस लाने के लिए कई बार सवाल उठा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं की जान रूस और इजराइल में जोखिम में है, लेकिन हरियाणा सरकार को प्रदेश के युवाओं की कोई परवाह नहीं है। ये दिखाता है कि हरियाणा के युवा भाजपा में कोई भविष्य नहीं देखते हैं। आपातकालीन स्थिति में युवाओं के लिए कोई भी संवेदनशीलता सरकार की ओर से नहीं दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के युवाओं को आगाह कर देना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के झांसे में न आएं और आने वाले चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करें।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आम आदमी पार्टी का राज्यस्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह, कुरुक्षेत्र में आयोजित कर रही है। वहीं 15 अप्रैल को कैथल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक वॉलंटियर्स की बैठक लेंगे। इसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी, वहीं आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नवीन जिंदल जब भी प्रचार के लिए उतरें तो जनता को बताएं कि 10 साल तक वो कहां गायब थे और जनता को बताएं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा कोयला चोर कहा था। क्या अब वे साफ सुथरे हो गए हैं? या बीजेपी की वाशिंग मशीन में उनके घोटाले साफ हो गए हैं। उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी के पास टिकट देने के लिए लोग नहीं है। इन्होंने जो प्रदेश की जनता के साथ किया, अब वही भुगत रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने लोगों के भरोसे के साथ खिलवाड़ करने का काम किया।

उन्होंने कहा जब किसान एमएसपी मांगने गए तो दुष्यंत चौटाला के पास सरकार से अलग होने का अवसर था, लेकिन इन्होंने सरकार से साथ मिलकर किसानों पर लाठियां चलवाने का काम किया। जब सरपंच अपनी मांगों को लेकर गए, उनपर भाजपा के साथ मिलकर लाठियां चलवाने का काम किया। न बेटियों के मान सम्मान के लिए भाजपा से अलग हुए। जो कोई अपनी मांगों को लेकर गया, उनका अपमान करने का काम किया। अब जब ये जनता के पास जा रहे हैं तो अपमान झेलने का काम कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद जेजेपी को कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। इनकी झूठ और लूट की राजनीति का समय जा चुका है।

Previous
Previous

इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता की प्रेसवार्ता*

Next
Next

"इंडिया" गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के शाहाबाद के गांवों और वार्डों में बैठक