हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा जल्द:सोनिया-खड़गे ने दी मंजूरी, पहली लिस्ट में 6 लोकसभा कैंडिडेट; करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में पेंच फंसा
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा जल्द:सोनिया-खड़गे ने दी मंजूरी, पहली लिस्ट में 6 लोकसभा कैंडिडेट; करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में पेंच फंसा
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक 4 बजे दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के अलावा सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। हरियाणा की तरफ से बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी मीटिंग में मौजूद रहे।
मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस की ओर से दिए गए 9 सीटों के पैनल पर चर्चा की गई। अब संभावना है कि मंथन के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व नामों पर अंतिम फैसला लेकर लिस्ट जारी करेगा। संभावना है कि देर रात या संडे को पार्टी की ओर से 6 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी की घोषणा कर दे।
पैनल में सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण चौधरी, करनाल लोकसभा सीट से चाणक्य पंडित, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी से श्रुति चौधरी, गुरुग्राम से राज बब्बर, फरीदाबाद से करण दलाल, हिसार से चौधरी बृजेंद्र सिंह, का नाम शामिल है।
हालांकि तीन लोकसभा सीट करनाल, भिवानी और गुरुग्राम में अभी भी पेंच फंसा हुआ है, इस कारण से सेकेंड लिस्ट में इनको शामिल किया जा सकता है।