Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस को लगा पूरा महीना, रोज इनकी (कांग्रेस) लड़ाई हुई और अब लिस्ट बाहर आने के साथ-साथ इनकी लड़ाई भी बाहर आ गई" - अनिल विज

प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस को लगा पूरा महीना, रोज इनकी (कांग्रेस) लड़ाई हुई और अब लिस्ट बाहर आने के साथ-साथ इनकी लड़ाई भी बाहर आ गई" - अनिल विज

सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज करने का कदम स्वागत योग्य - विज

राहुल गांधी ने झूठ बोलने की पीएचडी की हुई है - विज

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने के लिए पूरा महीना लगा है। उन्होंने कहा कि रोज इनकी (कांग्रेस) लड़ाई हुई और अब लिस्ट बाहर आने के साथ-साथ इनकी लड़ाई भी बाहर आ गई है तथा जो लड़ाई अंदर बैठ कर होती थी, वो सड़को पर आ गई है।

श्री विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने कल लोकसभा चुनावो को लेकर अपने 8 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज करने का कदम स्वागत योग्य - विज

सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसे लेकर विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह एक बहुत स्वागत योग्य कदम है। कुछ लोग इसे रोने का इशू (मुद्दा) बना रहे थे क्योंकि उन्हें हार सामने दिख रही है और अब वे कोई ओर इशू ढूंढ लेंगे।

राहुल गांधी ने झूठ बोलने की पीएचडी की हुई है - विज

वही, राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 लोगों को अरबपति बनाया - हम हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएंगे।" इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा की राहुल गांधी ने झूठ बोलने की पीएचडी की हुई है, रोजाना उठ कर झूठ बोलते है। उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि क्या ये 25 आदमी उनकी दादी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के राज में नहीं थे, लेकिन लोगो को गुमराह करने के लिए ये सब किया जा रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसने पीएचडी की है वे अच्छे से जानता है कि जनता को कैसे गुमराह करना है।

जेजेपी में बृज शर्मा के रूप में नया प्रदेशाध्यक्ष लगाए जाने को लेकर विज ने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है और इनेलो के साथ मिलने की रोज नई खबरे आती है, अगर इनेलो के साथ ही मिलना है तो क्यों बनाया ये संगठन?