एक मई को अंबाला छावनी में आयोजित रैली को लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तैयारियों का जायजा लिया
एक मई को अंबाला छावनी में आयोजित रैली को लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तैयारियों का जायजा लिया
पूर्व मंत्री अनिल विज ने तैयारियों को लेकर मौके पर निर्देश दिए
अम्बाला, (KK) - हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आगामी एक मई को अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में प्रातः नौ बजे प्रस्तावित विजय संकल्प रैली को लेकर आज तैयारियों का जायजा लिया।
श्री विज ने बताया कि एक मई को अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में प्रातः नौ बजे रैली आयोजित की जाएगी और इस रैली को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी संबोधित करेंगे। रैली के उपरांत अम्बाला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमति बंतो कटारिया अपना नामांकन पत्र भरेंगी।
उन्होंने गांधी ग्राउंड में बैठने की व्यवस्था, स्थल तक आने-जाने के मार्ग, वीआईपी पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली स्थल पर समय से पहुंचे। इस दौरान श्री विज ने अलग-अलग व्यवस्था बनाने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की। उन्होंने मौके पर सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों का भी जायजा लिया।
गौरतलब है कि आगामी एक मई को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमति बंतो कटारिया अपना नामांकन भरेंगी। इससे पहले अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी सहित पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज सहित अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे।
इस दौरान 31 सदस्यीय लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ललित चौधरी के अलावा भाजपा नेता ओम सहगल, राजीव गुप्ता डिंपल, विजेंदर चौहान, किरणपाल चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, रवि सहगल, पुनीत सरपाल, बलकेश वत्स सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------