Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली जगाधरी शहर में बाइक रैली, हजारों युवा हुए शामिल - कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

भाजयुमो ने जगाधरी शहर में लगातार दूसरा बड़ा सफल कार्यक्रम किया जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर सफल किया - कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में बाईक रैली का आयोजन किया गया,बाइक रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा पार्टी का ध्वज दिखाकर रामलीला भवन जगाधरी से किया,

भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि भाजयुमो की बाइक रैली रामलीला भवन जगाधरी से शुरू होकर सुंदर पुरी वाले से डीडी अग्रवाल स्कूल होते हुए शर्मा टैंट , पंसारी बाजार , चौक बाजार , झंडा चौक होते हुए भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई,

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर युवाओं का हौंसला बढ़ाते हुए व मार्गदर्शन करते हुए कहा कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश को सेवा, समृद्धि और सुशासन की दृष्टि से निरन्तर आगे बढ़ाया है। जनता ने भी यह तय कर लिया है कि सभी के अपार समर्थन के साथ हरियाणा में जनकल्याण का प्रतीक 'कमल', प्रचण्ड बहुमत के साथ सभी 10 लोकसभा सीटों पर खिलने जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई इस बाइक रैली में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, बाइक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,जय हिन्द के नारे लगाते रहे,बाइक रैली का जगाधरी शहर में जगह जगह पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया,बाइक रैली का समन्वय भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी अपनी टीम के साथ लगातार करते रहे,भाजयुमो जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जगाधरी शहर में लगातार दूसरा बड़ा सफल कार्यक्रम किया जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर सफल किया