मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को उपद्रवी बताना भाजपा की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है: अभय सिंह चौटाला
मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को उपद्रवी बताना भाजपा की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है: अभय सिंह चौटाला
गुंडों से गुंडागर्दी छोड़ने का आग्रह करना दिखाता है कि मुख्यमंत्री कितने कमजोर हैं
प्रदेश के लोगों को बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के प्रति नफरत हो गई है जिसका मुख्य कारण पहले पांच सालों मेें भाजपा सरकार और पिछले साढे चार सालों में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने अपना पूरा ध्यान सिर्फ लूट मचाने, भ्रष्टाचार करने और घोटाले करने में ही बिताया है
पूरे हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का हररोज गांवों में लोगों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है और कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है, अगर इनकी सिक्योरिटी हटा ली जाए तो लोग इनके कपड़े फाड़ेंगे
प्रदेश के लोगों के बीच जाने पर जिस तरह से इनेलो को लोगों का स्नेह और समर्थन मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि भाजपा सत्ता से जा रही है और इनेलो सत्ता में आ रही है
चंडीगढ़, 8 अप्रैल। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा किसानों को उपद्रवी बताने और गुंडों से गुंडागर्दी छोड़ने का आग्रह करने पर कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से ही जहां उनकी किसानों के प्रति किसान विरोधी मंशा का पता चल रहा है वहीं गुंडों से आग्रह करने से स्पष्ट हो गया है कि वो कितने कमजोर मुख्यमंत्री हैं।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूरे हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का हर रोज गांवों में लोगों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है और लगातार उन्हें गांवों में घुसने और कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है। अगर इनकी सिक्योरिटी हटा ली जाए तो लोग इनके कपड़े फाड़ेंगे। प्रदेश के लोगों को बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के प्रति नफरत हो गई है जिसका मुख्य कारण पहले पांच सालों मेें भाजपा सरकार और पिछले साढे चार सालों में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार में संत्री से लेकर मंत्री तक ने अपना पूरा ध्यान सिर्फ लूट मचाने, भ्रष्टाचार करने और घोटाले करने में ही बिताया है और प्रदेश की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे रोजगार, कानून व्यवस्था, महंगाई, अस्पतालों में सुविधा, स्कूलों में मास्टर, बिजली, पानी, सडक़ें, किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम और हर जगह पोर्टलों से लोगों द्वारा झेली जा रही समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से भयंकर दुखी है और पूरी तरह से भाजपा का होने वाले लोकसभा और आगे विधानसभा में सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जब वे प्रदेश के लोगों के बीच जाते हैं तो जिस तरह से लोगों का स्नेह और समर्थन मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि भाजपा सत्ता से जा रही है और इनेलो सत्ता में
आ रही है।