Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

कांग्रेस पर बरसे अनिल विज, कांग्रेस ने जबरदस्ती नसबंदी कराई, आज दो-दो बीवियां रखने को बोल रहे : पूर्व मंत्री अनिल विज

कांग्रेस पर बरसे अनिल विज, कांग्रेस ने जबरदस्ती नसबंदी कराई, आज दो-दो बीवियां रखने को बोल रहे : पूर्व मंत्री अनिल विज

मणिशंकर अय्यर को भारत पर भरोसा होना चाहिए : अनिल विज

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में जबरदस्ती लोगो के ऑपरेशन कर फैमिली प्लानिंग करवाई और अब ये कह रहे है कि दो बीविया रख लो"।

श्री विज कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था कि ''कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद, जैसा कि हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है, हर महिला के खाते में 1 लाख रुपये जमा किए जाएंगे और जिनकी 2 पत्नियां हैं उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे।"

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि "कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में जबरदस्ती लोगो के ऑपरेशन कर फैमिली प्लानिंग करवाई और अब ये कह रहे है कि दो बीविया रख लो, कांग्रेस की एक सोच नहीं है इनकी रोज सोच बदलती है"।

मणिशंकर अय्यर को भारत पर भरोसा होना चाहिए : अनिल विज

वही, मणिशंकर अय्यर के बयान कि भारत को पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है, पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि "उन्हें पाकिस्तान के एटम बम्ब पर भरोसा है लेकिन जो हमारे पास है उन पर विश्वास नहीं है, ये लोग हमेशा पाकिस्तान की प्रशंसा करते रहते है, कभी भारत की भी प्रशंसा करके देखनी चाहिए"।

जिन 80 करोड़ परिवारों को राशन मिला है उनसे जाकर पूछो : अनिल विज

इधर, अनिल विज ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के उस बयान कि "5 किलो राशन से भविष्य नहीं बनेगा, पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन 80 करोड़ परिवारों को राशन मिला है उनसे जाकर पूछो, कांग्रेस का 50 साल राज रहा उस समय इन्हें लोगों को इस काबिल करना चाहिए था कि लोगो को मुफ्त का राशन न लेना पड़ता।

--------