Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

"मुझे दुख हैं कि आजाद विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया" - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*

निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया

"मुझे दुख हैं कि आजाद विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया" - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*

हुड्डा साहिब को खुश होने की जरूरत नहीं ''उनकी ख्वाइश कभी भी पूरी होने वाली नहीं है''- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

''हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार, जो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है'' - अनिल विज

''नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी सरकार के ट्रिपल इंजन हैं'' - विज

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने गत दिवस भाजपा से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मुझे दुख हैं कि आजाद विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती क्योंकि अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं।

उन्होंने कहा कि और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है और तीन-तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे है जिसमें नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी हैं जो पल पल की खबर रखते हैं और इसका इलाज भी जानते हैं।

श्री विज आज हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने गत दिवस भाजपा से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले राजनितिक उथल-पुथल लगातार जारी हैं। इस कड़ी में जहां चुनाव प्रचार जोरो शोरों से चल रहा हैं तो वहीं पार्टी बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं।

जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं - विज

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और लोगों ने मन बना लिया है तथा लोग बड़ी बेताबी से 25 मई का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं क्योंकि जो हिंदुस्तान के सपने हैं उनको पूरा करने का रोड मैप मोदी जी के पास हैं जो किसी और पार्टी के पास नहीं हैं।

इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं, वहीं की वही खड़ी है - विज

इस दौरान अनिल विज ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं और ये कही जा नहीं सकती हैं वहीं की वही खड़ी हैं और भाजपा की गाड़ी के सरताज नरेन्द्र मोदी हैं वो आगे बढ़ेगी।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होने कहा कि ये कोर्ट का मामला हैं और ये कोर्ट तय करेगी कि क्या करना हैं।

.......