किसान आंदोलन पर बोले डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा, बातचीत से निकलेगा समाधान
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार से बैठकर बातचीत करें, क्योंकि बातचीत के माध्यम से कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा। डॉ. मिड्डा ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच संवाद ही मौजूदा हालात का एकमात्र रास्ता है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
डॉ. मिड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ छल करने का काम किया। कांग्रेस को अपनी मानसिकता साफ करनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह आखिर कहना क्या चाहती है।
डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस पगला चुकी है और डिप्रेशन में जा चुकी है।"
संवाद से सुलझेंगे मुद्दे
डॉ. मिड्डा ने जोर देकर कहा कि किसानों को अपना पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के सामने रखना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी संबंधित पक्ष एक साथ आकर समाधान निकालें। उनका मानना है कि आंदोलन और टकराव से स्थिति और खराब होगी।