21/12/24

ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज सिरसा में पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी

सिरसा/चंडीगढ़, 21 दिसम्बर

हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले उन्होंने "पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। चौटाला जी जिसको एक बार मिल लेते थे उसको दोबारा नाम लेकर बुलाया करते थे। उन्होंने कहा कि चौटाला जी की राजनीति में बहुत अच्छी भूमिका रही"।

Previous

उपराष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि।

Next

किसान आंदोलन पर बोले डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा, बातचीत से निकलेगा समाधान