“बाबे दा जवाब, नई जी विज दा जवाब नई…”, ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गीतकार राजू वडाली ने गाया पंजाबी गीत
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गीतकार पहले भी बना चुका कई गीत
चंडीगढ़/अम्बाला, 11 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर युवा गीतकार राजू वडाली ने उनपर समर्पित पंजाबी गीत ““बाबे दा जवाब, नई जी विज दा जवाब नई…” बनाया और मंत्री से उनके आवास पर मिलकर उन्हें यह गीत सुनाया। गीत को सुनकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गीतकार की तारीफ की और उसकी पीठ थपथपाई।
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उन पर कई गीत बनाने वाले गीतकार राजू वडाली ने आज उनपर पंजाबी गीत गुनगुनाया। यह पूरा गीत राजू वडाली ने मंत्री अनिल विज के समक्ष सुनाया जिसको मंत्री अनिल विज सहित मौके पर मौजूद सभी ने सराहा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजू वडाली मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कई गीत बना चुके हैं जिनमें ‘धाकड़ फैसले लेवै जो म्हारे हरियाणा मैं, सारे गुण अवलेबल हैं अनिल विज सयाणे मैं”, “हम फैन हैं अनिल विज के”, “विज के काम बोले, विज का नाम बोले” आदि शामिल है।
विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित : वडाली
वहीं, गीतकार राजू वडाली ने कहा कि ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है। राजू ने बताया कि अपने गीतों में उसने मंत्री अनिल विज की कार्यशैली को जोड़ा है। उन्होंने बताया कि आगे भी वह मंत्री की कार्यशैली पर और भी गाने बना रहे हैं।
गौरतलब है कि अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है और रॉकी मित्तल द्वारा उनके लिए एक गीत बनाया गया था, जोकि काफी चर्चा में रहा था।
------------------------