हरियाणा के सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय शीतकालीन अवकाश के उपरांत 16 जनवरी 2024 से कक्षा 4 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पुनः खोले जाएंगे।

चंडीगढ़-(kk)- हरियाणा के सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय शीतकालीन अवकाश के उपरांत 16 जनवरी 2024 से कक्षा 4 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पुनः खोले जाएंगे।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा इस आशय एक परिपत्र में कहा गया कि कक्षा एक से तीन के लिए शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। स्कूल प्रबंधक जिले के उपायुक्त से संपर्क कर कक्षा 4 से 5वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोलने या ना खोलने बारे निर्णय ले सकते है। सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से पहले की भांति विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा।

Previous
Previous

आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए मुआवजा निर्धारित करने हेतु जिलों में की जाएगी कमेटी गठित

Next
Next

परियोजना की जानकारी लेने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों से मिल सकेंगे विधायक