परियोजना की जानकारी लेने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों से मिल सकेंगे विधायक

चंडीगढ़, (KK) - हरियाणा में यदि कोई विधायक किसी विकास परियोजना के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारी से मिलकर अपेक्षित जानकारी प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में हरियाणा विधान सत्र के दौरान इस सम्बन्ध में आश्वासन दिया था।
        तदनुसार, आज यहां मुख्य सचिव द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि, हालांकि, विधायक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता नहीं कर सकते। इसके अलावा, उप-मंडल में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित सभी विधायकों को उस उप-मंडल में उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाले ‘खुले दरबार’ के बारे में उन्हें ‘आमंत्रित’ करने की बजाय केवल सूचित किया जाएगा।

Previous
Previous

हरियाणा के सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय शीतकालीन अवकाश के उपरांत 16 जनवरी 2024 से कक्षा 4 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पुनः खोले जाएंगे।

Next
Next

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की रखी आधारशिला