भारत को विकसित बनाने का हर नागरिक ले संकल्प, हर नागरिक के विकास से भारत होगा विकसित- कंवरपाल गुर्जर
हरियाणा सरकार के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई भारत विकसित संकल्प यात्रा लोगों को उनके घर के पास आकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। ताकि देश के हर नागरिक का विकास हो। हर नागरिक विकसित होगा तो हमारा भारत विकसित होगा। केवल 26 देश ही विकसित है। बाकी विकासशील है। भारत विकासशील देशों की सूची में है। भारत को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक को संकल्प लेना होगा।
कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी शनिवार को नगर निगम के वार्ड नंबर दो में पुरानी अनाज मंडी जगाधरी व वार्ड नंबर पांच की इंदिरा मार्केट में मनोचा अस्पताल के सामने आयोजित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर मदन चौहान अति विशिष्ट अतिथि व निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी विशिष्ट अतिथि रहे। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कार्यक्रम में पहुंचने पर तीनों अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए। जिनका क्षेत्रवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। जन संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की मौके पर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य कार्ड बनाए गए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए लोन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। जिन्हें मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं, समाजसेवी, बेहतर सफाई कार्य करने सफाई कर्मियों व अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने बताया कि वार्ड नंबर दो में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 14 लोगों की मौके पर पेंशन लगाई गई और सात लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 10 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सात ने पीएम स्वनिधि, आठ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिन्हें मौके पर प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत दो दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। इसके अलावा संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता के तीन विजेता, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान लेने वाले 10 युवाओं, 14 समाजसेवी, बेहतर सफाई कार्य करने वाले दो सफाई कर्मियों व एक भूतपूर्व कर्मचारी व अन्य को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह वार्ड पांच में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
ऑनलाइन घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू की। जिससे लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हरियाणा सरकार ने सुपर 100 योजना के तहत 29 बच्चों को आईआईटी और 26 बच्चों का एमबीबीएस शिक्षा दिलाने का कार्य किया। आर्थिक रूप से पिछले लोगों के विकास के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए है। निशुल्क उपचार दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया। अब हरियाणा सरकार ने एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों के बिजली के बिल माफ करने का कार्य किया। हमने 30 लाख से अधिक के बीपीएल कार्ड बनाने का काम किया है। पहले हमारे यमुनानगर में दो आईटीआई थी, अब छह हैं। सिविल अस्पताल पहले 100 बेड का था, अब आधुनिक सुविधाओं के साथ 200 बेड का सिविल अस्पताल बनाया गया है। कोरोन काल के समय केवल चार वैक्सीन बनाई गई। जिनमें से दो भारत ने बनाई। हमारे देश द्वारा बनाई वैक्सीन 100 से अधिक देशों के लोगों ने इस्तेमाल की। हमारा देश लगातार विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। हम सबने भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।