कांग्रेस के राज में हर काम की दलाली होती थी, इसलिए इनके दिमाग में यही बात रहती है : गृह मंत्री अनिल विज

कांग्रेस के राज में हर काम की दलाली होती थी, इसलिए इनके दिमाग में यही बात रहती है : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा के बयान पर किया पलटवार

चंडीगढ़, (KK)- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्‌डा साहब को कुछ असर हो गया है, उन्हें अपने आपको दिखाना चाहिए।

श्री विज ने कहा कि सरकार विदेश में रोजगार देने के लिए लोगों को भेज रही है इसमें गलत क्या है, इनके (कांग्रेस) राज में हर काम की दलाली होती थी इसलिए इनके दिमाग़ में यही बात रहती है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने एक बयान में कहा था कि भाजपा-जजपा सरकार विदेश भेजनें वाली एजेंट बन गई है।

.......

Previous
Previous

पूर्व सरकारों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए झूठे बोर्ड लगवाए, मगर हमारी सरकार आते ही हमने धरातल पर काम करके दिखाए - गृह मंत्री अनिल विज

Next
Next

भारत को विकसित बनाने का हर नागरिक ले संकल्प, हर नागरिक के विकास से भारत होगा विकसित- कंवरपाल गुर्जर