उड्डयन मंत्री से मिले विज, अंबाला के एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने पर की चर्चा
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने देश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से अम्बाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट में सिक्योरिटी उपकरणों को शीघ्र स्थापित करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्योता भी दिया। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर सिक्योरिटी उपकरण स्थापित किए जाएंगे और उड़ान भी शीघ्र ही आरंभ हो जाएंगी।
#Haryana #DIPRHaryana