North + East + West + South = Har Samay Khabar
North + East + West + South = Har Samay Khabar
-
26/12/24
कांग्रेस ने बाबा साहेब के नाम पर सिर्फ राजनीति की, सदन में महत्वर्पूण बिलों को आने से कांग्रेस ने हंगामा कर रोका : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (अभी) - राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। जिसके चलते कांग्रेस सांसदों ने संसद में तीन दिनों तक प्रदर्शन किया तथा सदन के आवश्यक कार्रवाई को होने में बाधा डाली।
-
26/12/24
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर लोगों से गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा दिए गए बलिदानों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को साहिबजादों की तरह साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व सिखाएं और उनके जीवन में इन मूल्यों को शामिल करें। यही उनके अद्वितीय बलिदान के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
-
25/12/24
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति और वंचितों तक ईमानदारी के साथ पहुंचे : राज्य मंत्री गौरव गौतम
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (अभी) - आज सोनीपत में उद्यमिता एवं खेल कानून विधायी विभाग के राज्य मंत्री गौरव गौतम ने माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित करके नमन किया।
-
25/12/24
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (अभी) - भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को जन सेवा के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया।
-
25/12/24
महिला, किसान, युवा उत्थान को समर्पित अभियान का आगाज करेंगे सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
चंडीगढ़, 25 दिसम्बर (अभी) - सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा वीरवार को गोहाना में महिला, किसान और युवाओं की आत्मनिर्भरता को समर्पित जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन करेंगे।
-
24/12/24
हरियाणा में कचरे से बिजली और सौर ऊर्जा पर नई पहल : ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (अभी)– हरियाणा सरकार ने कचरे से बिजली बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में आधुनिक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इन संयंत्रों के माध्यम से कचरे को ऊर्जा में बदला जाएगा। यह कदम जिलों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ बिजली उत्पादन में भी योगदान देगा।
-
23/12/24
प्रविंद्र सिंह चाैहान बने हरियाणा के नए एडवोकेट जनरल
हरियाणा के वरिष्ठ एडवोकेट जनरल प्रविंद्र सिंह चौहान को तुरंत प्रभाव से हरियाणा का एडवोकेट जनरल (एजी) नियुक्त किया गया है।
-
23/12/24
भाजपा ने हमेशा बाबा साहब का किया सम्मान, कांग्रेस की सरकार ने 1947 के बाद बाबा साहब को भारत रत्न देने तक की बात भी नहीं की- विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर भारत संविधान के निर्माता रहे हैं। बीजेपी सरकार ने हमेशा बाबा साहब का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस की सरकारें रहीं मगर उन्होंने कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न न तो दिया न कभी बात की।
-
23/12/24
इंद्री विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास परियोजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री ने 11 करोड़ रुपये की लागत की कुल 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
23, दिसंबर 2024 (अभी) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए लगभग 11 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की कुल 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
-
23/12/24
दिल्ली में झूठ बोलने की चल रही रेस, केजरीवाल और आतिशी चाहती है कि वे आगे निकल जाएं : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
There is a race of lies going on in Delhi, Kejriwal and Atishi want them to move ahead: Energy, Transport and Labor Minister Anil Vij.
-
23/12/24
जनता कैंप में एक्शन मोड में ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज, मामला दर्ज नहीं करने वाले कैंट थाने के एसएचओ को सस्पेंड किया
Energy, Transport and Labor Minister Anil Vij in action mode in Janata Camp, SHO of Cantt police station suspended for not registering the case.
-
23/12/24
ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन की अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को शुभकामनाएं दी
अम्बाला/चंडीगढ़, 23 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एसोसिएशन के अम्बल के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान राजीव ऋषि और महासचिव चंद्र मोहन मेहंदीरत्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने मंत्री श्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
-
22/12/24
उपराष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उनकी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ शनिवार को जिला सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म, चौटाला में पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
-
21/12/24
ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज सिरसा में पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी
सिरसा/चंडीगढ़, 21 दिसम्बर
हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले उन्होंने "पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। चौटाला जी जिसको एक बार मिल लेते थे उसको दोबारा नाम लेकर बुलाया करते थे। उन्होंने कहा कि चौटाला जी की राजनीति में बहुत अच्छी भूमिका रही"।
-
20/12/24
किसान आंदोलन पर बोले डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा, बातचीत से निकलेगा समाधान
20 दिसंबर (अभी) : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है
-
20/12/24
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मंत्री ने की जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले विधानसभा सत्र में विधेयक पारित किया है जिसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग जमीन पर 100 से 500 गज 20 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है तो सरकार द्वारा कलैक्टर रेट पर मकान धारकों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है।
-
20/12/24
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया शोक
चंडीगढ़ 20 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के वरिष्ठ नेता चौ. ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री ओपी चौटाला के निधन से हरियाणा की राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है। उनकी कमी को पूरा कर पाना मुश्किल है। हरियाणा की राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
-
20/12/24
"ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया"
"Energy Minister Anil Vij described the demise of former Chief Minister Shri Om Prakash Chautala as sad news."
-
19/12/24
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली में की बड़ी घोषणाएं
19 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए हल्का वासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पूंडरी को जल्द ही उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा।
-
19/12/24
हिसार जिला के गांव धांसू, बुगाना तथा धिकताना में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा धन्यवादी दौरा , गांव के लोगो की सुनी समस्याएं
19 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने वीरवार को हिसार जिला के गांव धांसू, बुगाना तथा धिकताना में धन्यवादी दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनकी निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
-
19/12/24
मुख्य सचिव ने ‘समाधान शिविर‘ के माध्यम से जवाबदेह शासन पर दिया बल
19 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने जन शिकायतों को शीघ्र और निर्धारित समय-सीमा के भीतर हल करने के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दृष्टिकोण से प्रेरित प्रमुख पहल ‘समाधान शिविर’ की प्रगति की समीक्षा की।
-
19/12/24
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर हमला, बोले "कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्टरी"
Energy, Transport and Labor Minister Anil Vij attacks Congress, says "Congress is a factory of lies"
-
18/12/24
समाज सेवी संस्थाए नदी के मीठे पानी की तरह है जो इस हाथ लेती और उस हाथ देती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
आरएस अनेजा, अम्बाला 18 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि समाज सेवी संस्थाए नदी के मीठे पानी की तरह है जो इस हाथ लेती और उस हाथ देती है
श्री विज आज देर शाम अंबाला में दैनिक जागरण समाचार-पत्र द्वारा आयोजित किए गए समाजसेवी संस्थाओं की उत्कृष्ट सेवाओं हेतू सम्मान-समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दैनिक जागरण और संस्थाओं के समाज सेवा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।
-
18/12/24
मुख्यमंत्री ने कालकावासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन।
18 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, नानकपुर में खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।
-
18/12/24
हरियाणा में हुआ 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का कम्प्यूटरीकरण
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने प्रदेश में 710 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम से न केवल इन समितियों की दक्षता में सुधार होगा, बल्कि भ्रष्टाचार से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने डिजिटल फ्रेमवर्क में निर्बाध बदलाव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का भी आह्वान किया।
-
18/12/24
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री राजेश नागर ने कुरुक्षेत्र में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और बेचने वालों को किसी भी कीमत पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
-
-
17/12/24
प्रदेश के डिपुओं के बाहर लगेंगे हेल्पलाइन नंबर, उपभोक्ताओं की शिकायतें होंगी रिकॉर्ड - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले मंत्री राजेश नागर
17 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के सभी डिपुओं के बाहर हेल्पलाइन नंबर लगाए जाएँ ताकि उपभोक्ता कोई भी परेशानी होने पर अपनी बात हेल्पलाइन नंबर पर कह सकें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा हेल्पलाइन फ़ोन नंबर पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए ताकि इस बात का ट्रैक रखा जा सके कि क्या शिकायत थी और उस पर क्या कारवाई की गई है। डिपुओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात वे पहले ही कह चुके हैं।
-
17/12/24
प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन हर मनुष्य का कर्तव्य, अधिक से अधिक लगाएं पेड़-पौधे - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
17 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन हर मनुष्य का कर्तव्य है। आज जंगलों की कटाई के कारण पशु व पक्षियों के आश्रय की कमी होती जा रही है। ऐसे में हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए और प्राकृतिक संरक्षण में सहयोग करना चाहिए।
-
17/12/24
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने की गुरुग्राम की समस्याओं के समाधान हेतु समन्वय बैठक की अध्यक्षता
17 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम शहर में निर्माण एवं विखंडन जनित मलबे के प्रसंस्करण हेतु प्रोसेसिंग प्लांट के कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही, समय पर कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त श्रमिक तथा ठेकेदार लगाए जाएं।
-
17/12/24
अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
Bank Square Cum Shopping Mall, Ambala Cantt.
-
16/12/24
जीवन और शिक्षा का मकसद है सर्वांगीण विकास, हमने अपनी युवा पीढ़ी को हर तरह से पारंगत बनाना है: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
Cecil Convent Annual Day Ambala Cantt
-
16/12/24
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिव्यांग की 14 दिनों में जन्मतिथि वेरीफाई नहीं करने वाले सामाजिक, न्याय व अधिकारिकता विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड किया
शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर भड़के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, बोले “जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा”
सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली से मंत्री अनिल विज नाराज, एक्सईएन को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जनता कैंप में आज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना
अम्बाला/चंडीगढ़, 16 दिसम्बर
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता कैंप के दौरान दिव्यांग की पेंशन लगाने में देरी एवं लापरवाही करने वाले सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के इन्वेस्टिगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के लिए हर सोमवार लगाए जाने वाले जनता कैंप के दौरान श्री विज आज तलख तेवर में दिखे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में देरी करने पर मौके पर मौजूद विभाग के एक्सईएन को फटकार लगाई तथा कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली, नगर परिषद व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से वह नाखुश दिखे और उन्होंने संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता कैंप के दौरान सैकड़ों शिकायतें कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुनी और अधिकारियों को सख्त लहजे में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि “इन शिकायतों का उनके अगले कैंप से पहले निवारण होना चाहिए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगे।”
आज जनता कैंप के दौरान अम्बाला के एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह, डीएसपी सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, किरणपाल चौहान, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, रवि सहगल, बलकेश वत्स एवं अन्य मौजूद रहे।
जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
जनता कैंप में दिव्यांग ने उसकी पेंशन से संबंधित कार्रवाई सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा नहीं करने की शिकायत दी। विकलांग ने मंत्री अनिल विज को बताया कि वह बीते दो दिसंबर को जनता कैंप में पेश हुआ था और उन्होंने विभाग को उसकी समस्या जल्द हल करने के निर्देश दिए थे, मगर विभाग द्वारा दो सप्ताह में उसकी जन्मतिथि तक को वेरीफाई नहीं किया गया। इसपर खफा हुआ मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही विभाग के इन्वेटीगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रार्थी को पैंशन के लिए चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे थे और यह तो वहीं बात हुई तारीख पे तारीख, इंसाफ नहीं मिला जज साहब, मेरे यहां ऐसा नहीं होगा।
सिंचाई विभाग के अधिकारी को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए
जनता कैंप के दौरान खोजकीपुर एवं रामपुर सरसेहड़ी के निवासियों ने काज-वे एवं टांगरी बंधे को लेकर समस्या बताई जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही मौजूद विभाग के एक्सईएन से टेंडरों को लेकर जानकारी मांगी। टेंडर अलॉट करने में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार, महेशनगर ड्रेन को सिंचाई विभाग के क्षेत्र में पक्का नहीं किए जाने को लेकर भी उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ड्रेन का कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग की ओर से पक्का बनाया जाना है तो इसमें देरी क्यों की जा रही है।
सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर श्रम मंत्री अनिल विज सख्त, श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
श्रम मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता कैंप में सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत पहुंची। कर्मचारियों ने बताया कि वह डोर-टू-डोर ठेकेदार के पास काम करते है, मगर उन्हें तीन माह का वेतन नहीं मिला। इस पर श्रम मंत्री अनिल विज ने श्रम विभाग के अधिकारियों को मामले में जांच और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिसके भी खिलाफ कार्रवाई बनती है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इसी प्रकार, अम्बाला शहर में एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से शोरूम पर काम कर रहा है, मगर उसे तनख्वाह नहीं दी गई है। इस मामले में भी उन्होंने श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस से जुड़े अलग-अलग मामलों में उन्होंने आईजी अम्बाला की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए
जनता कैप के दौरान कच्चा बाजार से आए प्रार्थी ने अपने घर मे हुई चोरी की शिकायत के मामले में कार्रवाई न होने बारे मंत्री को अवगत करवाया। मंत्री अनिल विज ने कैंट एसएचओ को इस मामले में अगले सप्ताह तक कार्रवाई के निर्देश दिए। खोजकीपुर प्रभु प्रेम कालोनी से आए प्रार्थी ने बिजली के खम्बे से सम्बन्धित शिकायत रखी इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने दो कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारी अभिंयता को दोबारा से मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।
महेशनगर टांगरी बांध के निकट से आए एक परिवार ने उसके पिता की सडक़ दुर्घटना के मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न किए जाने पर मंत्री अनिल विज को शिकायत दी जिस पर उन्होंने डीएसपी को पुन: जांच करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, धोखाधडी के एक मामले में व हत्या के एक मामले में आरोपियों की गिरफतारी न होने पर ऊर्जा मंत्री ने आईजी अम्बाला को शिकायत मार्क करते हुए एसआईटी बनाने के निर्देश दिए। शाहपुर से आए एक प्रार्थी ने अवैध कब्जा हटवाने बारे, सुभाष पार्क के पास नाले की सफाई न होने बारे, खतौली में पानी की पाईप लाईन बिछवाए जाने बारे, पालम विहार से आए एक युवक ने उसके प्लाट के नजदीक ट्रांसफार्मर लगवाए जाने बारे, पूजा विहार से आई एक प्रार्थी ने टयूबल के कनैक्शन लगवाने बारे व अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से मंत्री के समक्ष रखते हुए इनका समाधान करने की गुहार लगाई। मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
किसानों को रेल नहीं रोकनी चाहिए : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
वहीं जनता कैंप में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता कैंप में पेंशन के मामले को हल कर करने के निर्देश दिए थे, मगर विभागीय स्टाफ 15 दिन में जन्म तारीख तक वैरीफाई नहीं कर पाया। इस मामले में एक कर्मी को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा सफाई कर्मियों को तीन माह से तनख्वाह नहीं मिलने पर भी उन्होंने श्रम विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों रेल नहीं रोकनी चाहिए क्योंकि उससे जनता परेशान होती है। शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है, मगर देश को बंद करना ठीक नहीं है।
---------------------------
-
16/12/24
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का किया उद्घाटन
इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की है क्षमता - अनिल विज
ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी - विज
अंबाला/चण्डीगढ, 16 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज जनता की सुविधा को देखते हुए सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबाला छावनी में उद्घाटन कर अंबाला छावनी की जनता को समर्पित की। लगभग 46.50 लाख रूपए की कीमत की इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके छोटे आकार की वजह से छोटी गलियों में भी जाकर आसानी से सफाई कर सकती है।
इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये गाड़ी अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सीवरेज से जुड़ी समस्या का जड़ से निवारण करेगी। अनिल विज ने कहा कि पहले जेटिंग और सक्शन दोनों मशीनें अलग-अलग हुआ करती थीं लेकिन इस बार इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंबाला छावनी के सीवरेज को साफ करेगा और ये छोटी गलियों में भी जाकर सीवरेज को साफ करने में सक्षम रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस मशीन से अंबाला सदर के क्षेत्र में सीवरेज सफाई की जाएगी तथा यह मशीन 10 हजार लीटर तक की सफाई करने में सक्षम है जिसमंे से जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है और इस मशीन का 2200 पीएसआई का प्रैशर है।
विज ने बताया कि उनके द्वारा इसी प्रकार की एक ओर मशीन नगर परिषद को खरीदने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि अब पूरे अंबाला छावनी में कलरहेडी तक सीवरेज डालने का काम चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज हर सोमवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाते है, पिछले लगभग तीन बार से सीवरेज और नाले की सफाई की भारी समस्या सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए मंत्री अनिल विज ने आज जनता दरबार लगाने से पहले सीवरेज साफ करने वाली गाड़ी का उद्घाटन किया।
---------------
-
16/12/24
"कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
"किसान ट्रैक्टर मार्च अनुमति निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई ओर रास्ता अपनाए, रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी" - अनिल विज
"देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है" - विज
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 16 दिसंबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज में आज फिर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है"। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को मार्च निकालने के बारे में सलाह देते हुए कहा कि "किसान ट्रैक्टर मार्च अनुमति निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई ओर रास्ता अपनाए क्योंकि रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी"। वहीं, उन्होंने कहा कि "देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है"।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
मणिशंकर आयर के बयान गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया पर चुटकी लेते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि "मणिशंकर को अपनी पड़ी है। गांधी परिवार ने 50 साल तक देश पर राज किया, देश का करियर बर्बाद कर दिया। मणिशंकर क्या है उसके सामने। उनके कब्जे में जो आयेगा उसका तो करियर खराब होगा ही होगा"।
शिव सेना सांसद संजय राउत के बयान कि वर्तमान सरकार भारत के संविधान के खिलाफ काम कर रही है। न्यायपालिका, संसद और भारत के चुनाव आयोग, राजभवन, जिन्हें संविधान का संरक्षक होना चाहिए, द्वारा निभाई जा रही भूमिका राष्ट्र के हित में नहीं है, पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "हारा हुआ इंसान डिप्रेशन में होता है और जो डिप्रेशन में होता है उसे सब कुछ बुरा ही नजर आता है। देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है"।
वहीं, आज किसानों के ट्रैक्टर मार्च और 18 तारीख को होने वाले रेल रोको प्रदर्शन को लेकर विज ने कहा कि "शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से इजाजत लेकर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार होता है। जहां तक रेल रोकने की बात कर रहे हैं, इसे नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है। पंजाब जाने वाली गाड़ियां रुक जाएंगी। किसान किसी और तरीके से प्रदर्शन करें ताकि इनकी आवाज भी उठती रहे और किसी को परेशानी न हो"।
…
-
15/12/24
मजबूत समाज से ही मजबूत देश बनता है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
अम्बाला, 15 दिसम्बर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज का आज देर शाम खुखरैन भवन में खुखरैन सभा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सभा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। मंत्री अनिल विज ने इस दौरान सभा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ते हुए कहा कि मजबूत समाज से ही मजबूत देश बनता है। खुखरैन सभा द्वारा आयोजित किया जा रहे कार्यक्रम सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हैं।
-
15/12/24
अम्बाला छावनी की जनता को मैं नमन करता हूं जिसने मुझे सातवीं बार विधायक बनाया : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
“मैं जनता को बताना चाहता हूं कि जनता मुझे वोट देकर जिताती है तो मैं उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा” : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
विकास में आ रही बाधाओं को दूर किया, अब रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी जो नगर से महानगर बनेगा : मंत्री अनिल विज
यादव सभा द्वारा आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते है : अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 15 दिसम्बर
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को नमन करते हैं जिसने उन्हें सातवीं विधायक बनाया, वो जहां भी जाते हैं लोग उनसे बार-बार जीतने का राज पूछते हैं और वह यहीं जवाब देते हैं कि “यह सवाल मेरी जनता से जाकर पूछो, वहीं बताएगी कि जिसने मुझे सात बार विधायक बनाया है”।
श्री विज आज 12 क्रास रोड पर श्री यादव सभा की ओर से आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, छल, कपट का इस्तेमाल होता है उसके बावजूद भी अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें जिताया है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर अम्बाला की जनता को दे सके ऐसा वह सोचते हैं।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड के दौरान यादव सभा ने समाज सेवा में अच्छा कार्य किया और इस दौरान उनको भी कोविड हो गया था, अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें जवाब तक दे दिया था। भगवान की कृपा से वह वापस बचकर आए और खराब सेहत होने के बावजूद भी वह घर आराम करने के लिए नहीं बैठे, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उन्होंने काम किया तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया क्योंकि उन्होंने जनता से वोट ली है और जनता को वोट का हिसाब देना है।
रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी, नगर से महानगर बनेगी : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही रेलवे लाइन पर नन्हेड़ा फ्लाईओवर को चालू करवाया। इसी प्रकार उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडर पास बनवाया जबकि घसीटपुर में रेलवे अंडर पास बन रहा है जबकि जल्द ही मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज भी बनेगा। पहले कई इलाके रेलवे लाइनों की वजह से अम्बाला छावनी से कटे हुए थे मगर अब इन बाधाओं को उन्होंने रेलवे फ्लाइओवर व अंडरपास बनाकर दूर कर दी है। अब अम्बाला छावनी रिंग रोड तक फैलेगा और अम्बाला छावनी नगर से महानगर बन जाएगा। उनका प्रयास है कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के और सेक्टर भी अम्बाला छावनी में ला सके। उन्होंने अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस हाईवे मंजूर करवाया जिसपर तेजी से काम चल रहा है। वह जनता को बताना चाहते हैं कि जनता यदि उन्हें वोट देकर जिताती है तो वह उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
जिस विभाग का मंत्री बना उसी विभाग का लाभ अम्बाला छावनी की जनता को दिलाया : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह जिस विभाग के मंत्री बने उसी का लाभ उन्होंने छावनी की जनता को दिलवाया। बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने सिविल अस्पताल व कैंसर अस्पताल बनाया। अस्पताल में आज प्रतिदिन तीन हजार से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अभी उन्होंने चुनाव जीतते ही सिविल अस्पताल के समक्ष फुट ओवर ब्रिज युक्त एस्केलेटर लगवाया ताकि दुर्घटना न हो। वह खेल मंत्री बने तो उन्होंने फुटबाल स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल बनाकर दिया। जब वह शहर स्थानीय निकाय मंत्री थे तो उन्होंने बैंक स्क्वेयर बनवाया।
25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को पुन: प्रारंभ कराया : अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने उन्हें इस बार परिवहन मंत्री बनाया और परिवहन मंत्री बनते ही अम्बाला छावनी में 25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को प्रारंभ किया। आज कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, बोह, बब्याल, नन्हेड़ा, चंदपुरी व अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए लोकल बस सेवा चल रही है। सभी बसें सुभाष पार्क पर रूककर जाती है ताकि दूर-दराज के लोग भी यहां पार्क तक पहुंच सके।
आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता : मंत्री अनिल विज
यादव सभा द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते हैं और देश, समाज, अपनी बिरादरी के लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी होती है। अम्बाला छावनी की यादव सभा को वह जानते हैं और समाज हित के हर कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता है। विभिन्न विदेशी ताकतें हमारे इस प्यार व एकता तो समय-समय पर तोड़ने की कोशिश करती है। हम इकट्ठे है तो हम मजबूत है, हम मजबूत है तो देश मजबूत है और हमारी मजबूती से देश की मजबूती बनती है।
“मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए…”
यादव सभा द्वारा यादव धर्मशाला निर्माण को लेकर मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए, तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोए”। श्री विज ने मेरा कुछ नहीं, यदि आपने मुझे किसी की सहायता करने के काबिल बनाया तो ही वह आपकी मदद कर पा रहे हैं। यादव समाज से एक बच्चा एनडीए में शामिल हुआ तथा दूसरा जोकि एमडी बना उनको सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाज में कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार सम्मानित करने से बच्चों व अन्य लोगों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होगी। यह सकारात्मकता की सोच है, समाज को बनाने के लिए यह आवश्यक है। कोई गलत कार्य करता है तो हमारे संविधान में उसे सजा देना लिखा है, मगर अच्छा कार्य करने वाले को क्या ईनाम देना चाहिए यह किसी किताब में नहीं लिखा है। ठीक कार्य करने वाले का उत्साहवर्धन जरूरी है।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यादव सभा अम्बाला की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सभा की ओर से उन्हें पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. अतुल यादव, सभा प्रधान बलवंत यादव, अमर यादव, श्याम बाबू यादव, राम बाबू यादव सहित बड़ी संख्या में यादव सभा से सदस्य मौजूद रहे।
-----------------------------------
-
14/12/24
"जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है" - ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज
किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी - विज
बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था - अनिल विज
"अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है" - अनिल विज
"कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है" - अनिल विज
-
13/12/24
आमजन की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें अधिकारी, लोगों के न कटवाएं चक्कर- कैबिनेट मंत्री अनिल विज
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण के जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा जुर्माना जमा न करवाने पर दिए जिम्मेवार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचें हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
आरएस अनेजा, कैथल 13 दिसंबर
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन, एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि आमजन की शिकायतों पर अधिकारी समय रहते कार्रवाई करें, ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों में चक्कर न काटने पड़ें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करें। शिकायतों को ज्यादा समय तक लंबित न रखें, पीड़ित व्यक्ति के दर्द को समझते हुए उसे जल्द न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। आमजन की शिकायत निवारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज शुक्रवार को आईटीआई के हाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस बैठक में 13 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें 9 नई तथा 4 पुरानी शिकायतें शामिल थी। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया तथा छह शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया।
पहली शिकायत गांव खुशहाल माजरा निवासी सुनीता की जमीन से संबंधित थी। उसकी शिकायत पर डीटीपी ने मंत्री विज को बताया कि मौके पर बनाए गए सभी निर्माण गिरा दिए गए हैं। इसके साथ-साथ उसका सीएलयू भी रद्द कर दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी पक्ष द्वारा संबंधित जमीन पर घुसने न देने की शिकायत की तो मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा मुहैया करवाए जाने के निर्देश दिए। इस शिकायत का मौके पर समाधान कर दिया गया।
दूसरी शिकायत में भगत सिंह कालोनी निवासी महावीर ने भगत सिंह कालोनी व डिफेंस कालोनी से गुजर रही ग्योंग ड्रेन में पिछले काफी समय से गंदा पानी छोड़ने से संबंधित शिकायत की थी। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ड्रेन की सफाई करवाए जाने की जानकारी दी। इसी बीच मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से पूछा कि आपने इस में क्या कार्रवाई की तो इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि विभाग ने संबंधित विभागों पर जुर्माना करते हुए नोटिस जारी किए हैं। इन विभिन्न विभागों पर 20 लाख रुपये जुर्माना किया गया है, जिसे 15 दिन में जमा करवाया जाना था। इसे अब तक जमा नहीं करवाया। मंत्री ने इस मामले में संबंधित विभागों के जिम्मेवार अधिकारियों पर एक्ट के प्रावधान अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
तीसरी पुरानी शिकायत पर गांव धर्मपुरा की पंचायत द्वारा गांव में सबमर्सीबल पंप लगवाए जाने व पेयजल पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई। जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव में सबमर्सीबल पंप लगा दिया गया है। इसकी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस शिकायत को लंबित रखा गया।
चौथी शिकायत में गांव संगरौली निवासी विक्रम सिंह ने पीएमईजीपी के तहत लिए गए पांच लाख रुपये के लोन पर सब्सिडी न दिए जाने की शिकायत की। जिस पर एलडीएम ने बताया कि यह राशि शिकायतकर्ता के खाते में जमा करवा दी गई है। ब्याज की गणना के लिए बैंक आला अधिकारियों को भेज दिया गया है। इस पर इस शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
नई शिकायतों में पहले मामले में बलराज नगर निवासी चतरा ने बताया कि उसने एक प्लाट खरीदने का इकरारनामा किया था। प्लाट बेचने वाले पक्ष ने न तो उसके प्लाट की रजिस्टरी करवाई और न ही उसके ब्याने की राशि वापस की। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।
अगली शिकायत में रोहेड़ा निवासी भीम सिंह ने बताया कि उसके घर में 12 अगस्त 2024 को गहने व नकदी चोरी हो गई थी। चोरी करने वाला उसके ही गांव का रहने वाला है। इसकी उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की। मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एसआईटी गठित करके कार्रवाई की जाए। यदि पूर्व के जांच अधिकारी की कोई लापरवाही मिले तो उस पर भी कार्रवाई की जाए। यह मामला भी लंबित है।
अगली शिकायत में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दो लोगों ने संबंध बनाए। उसने कार्रवाई की मांग की थी। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से विस्तार से जानकारी हासिल की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में तथ्यों की पड़ताल की गई है। अभी मामले की जांच जारी है। मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीडि़ता की बात को गंभीरता से सुनते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। इस शिकायत को भी अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।
अगली शिकायत में डिफेंस कालोनी निवासी भूपेंद्र सिंह ने उसके घर के पास से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने की मांग की। इस पर एक्सईएन बिजली निगम ने बताया कि तारों को हटवा दिया गया है। इस शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
एक अन्य शिकायत में कपिल नगर मायापुरी कालोनी निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उनकी कालोनी में सीवरेज, पेयजल व पक्की गलियों की व्यवस्था की मांग की। इस पर मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार का फैसला है कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा हर व्यक्ति को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जब कहा कि इसके लिए बजट का अभाव है। इस पर मंत्री ने कहा कि आस-पास के जिलों से बजट का पता करवाएं और हर हाल में लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाए। इस शिकायत का भी मौके पर निपटान कर दिया गया।
इसी प्रकार से नई शिकायतों में जीवन रक्षक दल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार व राजू डोहर ने कहा कि करनाल रोड पर मूंदड़ी नहर का जो पुल है,वहां पर ग्रिल व दीवार निकाली जाए। वहां हादसों का डर रहता है। अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह जनता से जुड़ा अहम मामला है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पुल के ऊपर ग्रिल लगाए जाने सहित अन्य आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। इस शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया है।
अगली शिकायत में सीवन निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि चार साल पहले सीवन में गली निर्माण के कारण उसके साथ-साथ कई घरों की नींव में दरारें आ गई थीं। जिससे उसका मकान कभी भी गिर सकता है। उसने घर बनाने के लिए मुआवजे की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है। जिस अधिकारी की लापरवाही से यह नुकसान हुआ है, जांच कर इस नुकसान की हर हाल में भरपाई करवाई जाए। इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।
इसी प्रकार से कक्योर निवासी रामफल ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उसकी 13 एकड़ जमीन से छह एकड़ जमीन दूसरे लोगों के नाम दर्ज करवा दी गई। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस रिकॉर्ड को दुरुस्त कर दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि रिकॉर्ड दुरुस्त कर दिया गया लेकिन उस सीएससी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसने यह जमीन दूसरे व्यक्ति के रिकॉर्ड में दर्ज कर दी। साथ ही एसडीएम कैथल को जांच के निर्देश दिए। यह मामला लंबित रखा गया है।
नई शिकायतों में अंतिम शिकायत में सीवन निवासी कृष्णा ने कहा कि उसके पति की मौत के बाद बैंक कर्मचारी उसके खाते में जमा राशि नहीं दे रहे। इस पर एलडीएम ने बताया कि कानूनी तौर पर वारिश के हस्ताक्षर के बाद तुरंत यह राशि जारी कर दी जाएगी। इस पर इस शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
इसके बाद मंत्री विज ने मौके पर आए लोगों की एक-एक कर शिकायत सुनीं और उपायुक्त को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर सुनवाई कर लोगों को राहत दी जाए।
मीडिया से बातचीत में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज की बैठक में जितनी शिकायतें आई हैं, उसमें सभी में कार्रवाई की है। अधिकारियों को कहा गया है कि कौशिश करनी चाहिए कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई न करें, बल्कि लोगों को असली में राहत देने का काम करें। हाईटेंशन तारों को हटाने के सवाल पर विज ने कहा कि उन्होंने पहली ही बैठक में अधिकारियों को कह दिया है कि यदि विभाग की कमी से किसी का नुकसान होता है तो उसके लिए नियम बनाए जाएं और संबंधित व्यक्तियों को मुआवजा दिया जाए। पूरे प्रदेश में जितने भी ट्रांसफार्मर हैं, यदि व अंडरलोड हैं तो उन्हें अपग्रेड किया जाए।
किसानों के मुद्दे पर विज ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने किसानों के मुद्दे पर समिति बना रखी है। वन नेशन वन इलेक्शन पर विज ने कहा कि यह देश को आगे ले जाने वाला फैसला है। इसे देश की आजादी के तुरंत बाद लागू करना चाहिए था। जो सरकारें बनीं, उनके एजेंडे में यह बात नहीं थी। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी सोच के तहत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का फैसला लिया है। बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में व्यवधान हैं। इसीलिए एक साथ चुनाव अच्छा कदम है। देश के 140 करोड़ लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जनता ने घर बैठा दिया है।
इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, विधायक देवेंद्र हंस, डीसी प्रीति, एसपी राजेश कालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अशोक गुर्जर, चेयरमैन कैलाश भगत, जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, आदित्य भारद्वाज, सुरेश संधु, श्याम बंसल, प्रवीण प्रजापति, शक्ति सौदा, हरपाल शर्मा, राम सिंह क्योड़क के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे।
-
13/12/24
‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा है’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
आरएस अनेजा/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 13 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में गांधी परिवार के जॉर्ज सोरस के साथ संबंधों की आवाज उठाई गई है तो एक सिद्धांत के तहत उससे बड़ी बात को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जैसा कि सामने आ रहा है उससे मेरा तो यह भी मानना है कि यह लोग (विपक्ष) विदेशियों के हाथों खेल रहे हैं और हो सकता है कि ये वाली डिक्टेशन भी वहीं से आ रही हो’’।
श्री विज आज कैथल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज से पहले कभी नहीं कहा कि उपराष्ट्रपति या राज्यसभा के अध्यक्ष पक्षपात करते हैं क्योंकि यह सारी बातें एक योजनाबद्ध तरीके से कही जा रही है’’।
‘‘किसानों से लगातार भाजपा के मंत्रियों ने आकर बात की है’’ - विज
किसानों के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों से लगातार भाजपा के मंत्रियों ने आकर बात की है अब चूंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समिति बना रखी है अब वह बात कर रही है’’।
‘‘देश के 140 करोड लोगों को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का स्वागत करना चाहिए’’- विज
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश को बहुत ही आगे ले जाने वाला निर्णय है जबकि यह निर्णय आजाद होने के तुरंत बाद लिया जाना चाहिए था लेकिन जो सरकारंे बनी उनके एजेंडे में यह मुद्दे नहीं थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी सोच के तहत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। देश में बार-बार चुनाव होने और आचारसंहिता लगने से बार-बार विकास कार्य रुकते हैं। अभी पहले लोकसभा का चुनाव हुआ तब काम रुके हुए थे, फिर विधानसभा का चुनाव हुआ पब्लिक के सारे काम रूके थे। फिर महाराष्ट्र का चुनाव हुआ और जब दिल्ली का चुनाव आने वाला है। इससे सारा साल सिर्फ और सिर्फ चुनाव चलते रहते हैं विकास का काम कोई नहीं हो पाता है इसलिए यह बहुत ही अच्छा कदम है और देश के 140 करोड लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए’’।
‘‘जनता जानती है या अनिल भी जानता था कि बीजेपी की सरकार आएगी’’- विज
हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा कहा गया है कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए फील्ड में उतरेंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ठीक है लग रहे 5 साल तक, कुछ भी करें लेकिन लोगों ने घर बिठा दिया। जबकि यह रोज रात को सीएम बनाकर सोते थे, डिपार्टमेंट बांटकर सोते थे यहां तक की अधिकारियों को जिले भी बांट दिए थे व डिपार्टमेंट भी बांट दिए थे। परंतु जनता जनार्दन है जनता जानती है या अनिल भी जानता था कि बीजेपी की सरकार आएगी’’।
‘‘जितनी मेरी समझ और जानकारी है उसके तहत वे (बीएस हुडडा) जरूर जेल की हवा खाएंगे’’- विज
हुड्डा की असली जगह जेल में है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह सही है क्योंकि जो उनके ऊपर कोर्ट के मामले चल रहे हैं मैंने उनका थोड़ा-बहुत अध्ययन किया हुआ है और जितनी मेरी समझ और जानकारी है उसके तहत वे जरूर जेल की हवा खाएंगे। अब कब खाएंगे कितनी खाएंगे, कहां खाएंगे इसका फैसला माननीय अदालत करेगी’’।
बिजली विभाग की वजह से होने वाले नुकसान के संबंध में नियम बनाए जाएंगें- विज
बिजली विभाग में फील्ड के कर्मचारी क्लैरीकल कार्य कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे संज्ञान में इस प्रकार की कोई बात नहीं थी मैं इस पर जरूर गौर करूंगा’’। हाई टेंशन की तारों की वजह से होने वाली मौतों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने पहली ही मीटिंग में कहा था कि डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई होनी चाहिए और इस बारे में नियम बनाये जाने चाहिए। मैंने पहली ही मीटिंग में यह आदेश दिए हैं’’।
‘‘हाई टेंशन तारों के नीचे कालोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा’’- विज
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ‘‘पूरे राज्य के जितने भी ट्रांसफार्मर हैं उनकी क्षमता और लोड कितना है अगर अंडर लोड है तो उनको अपग्रेड करने के आदेश उनके द्वारा दिए गए हैं। इसी प्रकार, जो तारे लगी हुई है व उनकी क्षमता कितनी है, को अपग्रेड करने के संबंध में भी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और यह एक बड़ा काम है जिस पर समय लगेगा’’। हाई टेंशन तारों के नीचे कालोलिनयों के कट जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हाई टेंशन तारों के नीचे कालोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और कालोनी काटने वाले व्यक्ति लोगों को फंसा कर अपने आप को निकाल लेते हैं और फिर वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में भी सोचा जाएगा और कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा’’।
समिति की बैठक में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर की कार्यवाही- विज
उन्होंने कहा कि ‘‘जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान आज जितनी भी शिकायतें आई हैं हमने उन पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोगों को बाहर कम घूमना पड़े और लोगों को बार-बार न्याय न मांगना पड़े। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों को कहना चाहूंगा कि जब आपके पास शिकायत आ गई है और वह शिकायत पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है तो ऐसे नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि लोगों को तारीख पर तारीख ने मिलें बल्कि इंसाफ होना चाहिए’’।
20 लाख रुपए जुर्माना न दिए जाने के संबंध में आई शिकायत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में कानून है हम कानून के साथ चलेंगे। प्रदूषण डिपार्टमेंट का काम है किसी भी नियम का क्रियान्वयन करवाना। इस मामले में केवल कार्रवाई से कार्य नहीं होगा और उन्होंने चालान कर दिया और 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है। जबकि ना जुर्माना दिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। कानून में प्रावधान है कि उसकी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए’’।
मीटिंग हाल के बाहर रूके हुए लोगों से मिले ऊर्जा मंत्री, दिए निर्देश
आज की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान मिलने वाले लोगों का बाहर तांता लगा हुआ था, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैंने आते ही कह दिया कि जितने भी लोग बाहर हैं मैं उन सबसे मिलूंगा’’। समिति की बैठक के उपरांत श्री विज ने मीटिंग हाल के बाहर रोके हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए।
-------------—
-
12/12/24
One Nation One Election एक अच्छा फैसला लिया गया है, आजादी के बाद फैसला लेना चाहिए था, लेकिन पूर्व कि सरकारों नें ऐसा होने नहीं दिया
अनिल विज ऊर्जा मंत्री हरियाणा
-
11/12/24
इंडिया गठबंधन की पटरी ही खराब, बार-बार इंजन बदलने से इनकी गाड़ी नहीं चलेगी : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की पूरी चिंता है, उनकी प्रेरणा से ही हरियाणा सारी फसलों पर एमएसपी दे रहा है : मंत्री अनिल विज
अधिकारियों को खाने की व्यवस्था को लेकर योजना बनाने के लिए कहा है जिससे हर बस स्टैंड पर खाने की व्यवस्था हो : परिवहन मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 11 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू फेल हो गया है, इंडी गठबंधन की गाड़ी पटरी से उतर गई है और वो इंजन बदलने की बात कर रहे है।
श्री विज आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इंडिया गठबंधन में फुट पड़ने और राहुल गांधी की जगह अब ममता बनर्जी को नेता चुनने की बात करने पर कैबिने मंत्री अनिल जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो पहले ही कहते है पप्पू फेल हो गया, उनको भी पता लग गया है कि अब राहुल गांधी से उनकी गाड़ी चलने वाली नहीं है, कोई भी आ जाए लेकिन उनकी गाड़ी किसी से नहीं चलेगी। अब बार-बार यह इंजन बदलकर देखना चाहते हैं, लेकिन उनकी पटरी ही खराब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हरियाणा सभी फसलों पर एमएसपी दे रहा है, पंजाब व हिमाचल सरकार को भी देनी चाहिए : मंत्री अनिल विज
किसान नेता डल्लेवाल इन दिनों भूख हड़ताल पर है जिसे लेकर पंधेर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उनकी कोई चिंता नहीं है जिसपर जवाब देते हुए मंत्री विज ने कहा की नरेंद्र मोदी जी को पूरी चिंता है उनकी प्रेरणा से ही हरियाणा सारी फसलों की एमएसपी दे रहा है। उनसे प्रेरणा लेते हुए आम आदमी पार्टी को पंजाब में एमएसपी देनी चाहिए, हिमाचल में कांग्रेस को एमएसपी देनी चाहिए तभी पता चलेगा कि सभी एमएसपी देना चाहते है।
स्टाफ के लिए बस स्टैंड पर खाने की व्यवस्था हो, इसके लिए आईआरसीटीसी के सिस्टम का अध्ययन करने को कहा : परिवहन मंत्री अनिल विज
हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के बयान कि ढाबों पर बस रोकना उनकी मजबूरी है पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह उनकी जायज मांग है कि जो आदमी काम करेगा वह रोटी भी खाएगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग की पहली बैठक में ही उन्होंने अधिकारियों को खाने की व्यवस्था को लेकर योजना बनाने के लिए कहा है जिससे हर बस स्टैंड पर खाने की व्यवस्था हो। उन्होंने रेलवे के आईआरसीटीसी के सिस्टम का अध्ययन करने को कहा है ताकि रेलवे की तर्ज पर खाना उपलब्ध कराया जा सके।
वहीं, दुष्यंत चौटाला द्वारा अपनी पार्टी के संगठन को भंग करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि बचा ही क्या था जो भंग किया, अब वो क्या करते है यह उनका ही मामला है।
--------------------------------------- -
11/12/24
प्रदेश के गांवों में सोलर पॉवर हाउस लगाने पर कर रहे कार्य, प्रोजेक्ट के लिए एक गांव एडॉप्ट कर सभी ट्यूबवेलों व घरों में इसी पॉवर हाउस से होगी बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
सोलर पॉवर हाउस प्रोजेक्ट कामयाब होने से महज 2 रुपए प्रति यूनिट होगी बिजली, किसानों को होगा फायदा : मंत्री अनिल विज
हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 17 हजार कनेक्शन दिए, एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा करेंगे: अनिल विज
”मैं अपनी और अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देता हूं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे”
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकापर्ण अपने कर कमलों से किया
चंडीगढ़/अम्बाला, 11 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अब नई तकनीक के माध्यम से सोलर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल होना प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसके लिए सभी प्रदेशों को अपनी बात कह रहे हैं कि हमें सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना चाहिए।
श्री विज आज अम्बाला छावनी में एचवीपीएनएल 66केवीए सब स्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि के लोकापर्ण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम गांवों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लिए प्रयासरत हैं। किसान अपने ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए, इसके लिए उन्होंने अपने विभाग को सुझाव दिया है कि किसानों को हम सीधे सौर ऊर्जा पैनल लगाने के बजाए गांव में एक सोलर पॉवर हाऊस बना दें जहां से सीधे किसानों ट्यूबवलों और घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सके। यानि पूरे गांव में सौर पॉवर हाउस से बिजली की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा यह बिजली महज 2 रुपए यूनिट बिजली पड़ती है जोकि काफी सस्ती होगी। एक पॉयलट प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्होंने कहा है और एक गांव को एडॉप्ट कर गांव के सारे कनेक्शन सोलर पॉवर हाउस से जुड़ेंगे जिससे बिजली उन्हें मिलेगी। इससे किसानों को दिन में बेहतर बिजली मिलेगी। यदि यह कामयाब होगा तो हमारी कोयले की बिजली पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण कम होगा तथा यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
मोबाइल की तरह बिजली के प्री-प्रेड मीटर लगाने पर कर रहे कार्य : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली व्यवस्था में हम और भी सुधार करने जा रहे हैं। हम लोगों के घरों में प्री-पेड मीटर लगाने पर काम कर रहे हैं उससे बिजली के बिलों की समस्याओं पर बहुत सुधार होगा। जैसे मोबाइल पर हम रिचार्ज करवाते हैं इसी प्रकार बिजली भी आवश्यता अनुसार आपूर्ति हो सकेगी।
हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 17 हजार कनेक्शन दिए : मंत्री अनिल विज
श्री विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख सूर्य ऊर्जा घर लगाने को कहा है जिसमें हम हरियाणा में 17 हजार पीएम सूर्य घर लगा चुके हैं और एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे। उन्होंने बिजली अधिकारियों को सुझाव दिया है कि अब अधिक से अधिक निर्भरता अन्य स्त्रोत जिनमें पवन चक्की, सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा वह आज इस मंच से अपनी तरफ से, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे और बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे।
66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि होने से लोगों को मिलेगा फायदा : मंत्री अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकापर्ण किया गया है जिससे जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबस्टेशन में तेपला से सीधे दो सर्किट आए हैं जिनमें एक 12क्रास रोड और दूसरा आईओसी सब स्टेशन में आया है, इन दोनों सर्किट को आपस में जोड़ा गया है ताकि एक लाइन खराब हो जाए तो दूसरी तरफ से बिजली की आपूर्ति जा सके। पहले एक सब स्टेशन की लाइट बंद होने से बैकअप नहीं होता था, मगर अब हमारे पास बैकअप होगा।
पहले रोजाना बिजली कट लगते थे और गली-मोहल्लों में प्रदर्शन होते थे : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी उन्हें बतौर विधायक 1995-96 में सौंपा गया था तब यहां पर रोजाना रात को बिजली के कट लगते थे और लोग गलियों-मोहल्लों में प्रदर्शन करते थे। हमारे पास पहले जो बिजली की सप्लाई थी वह केवल बीबीएमबी से थे और उसके ऊपर बाकि क्षेत्रों का लोड बढ़ जाता था तो सबसे पहले मार अम्बाला छावनी को पड़ती थी। वह विधायक बने तो पता चला कि अम्बाला छावनी का बाकि हरियाणा से कोई सर्किट जुड़ा ही नहीं हुआ है, इसलिए यहां इंडस्ट्री और लोग भी परेशान होते थे। उन्होंने छोटा प्रयास किया और 66केवीए शाहबाद से दो सर्किट डलवाए। इससे हम हरियाणा से जुड गए थे, मगर यह भी हमारी समस्या का पूरा समाधान नहीं था। इसके बाद उन्होंने तेपला में 220केवीए का सब स्टेशन लगवाकर दिया। तेपला से पहले इंडस्ट्रियल एरिया का सर्किट डला और लाइट आई। इंडस्ट्रियल एरिया से यहां पर एक सर्किट आता था जिससे यहां पर बिजली मिलती थी।
66केवी सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने और लाइनों का सुदृढ़ीकरण करने से निम्न क्षेत्रों को होगा फायदा
सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने व लाइनों से सुदृढ़ होने से सिविल अस्पताल, पी एंड टी कॉलोनी, शिवाला मंडी, दुधला मंडी, गुलाब मंडी, सुंदर नगर, चंदर पुरी, डीआरएम कॉम्प्लेक्स, रेलवे कॉलोनी, बीडी फ्लोर मील के पीछे का क्षेत्र, शास्त्री कॉलोनी, बंधु नगर, नन्हेड़ा, रंगिया मंडी, नन्हेड़ा रोड, आनंद विहार, विद्या नगर, कुम्हार मंडी, चौन मंडी, कच्चा बाजार, पुलिस क्वार्टर, राम बाग रोड, राम कृष्ण कॉलोनी, मुडा मंडी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, लाल कुर्ती बाजार, रेलवे रोड, बस स्टैंड, राय मार्केट, बैंक रोड, सदर बाजार, पंजाबी मोहल्ला, गांधी मार्केट, निकोलसन रोड, आहलूवालिया बिल्डिंग, माल रोड, बीसी बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज, मिलिट्री क्षेत्र, कुलदीप नगर, चंदर पुरी, सुंदर नगर, शाहपुर, मच्छौंडा के अलावा कई गांवों के ट्यूबवेलों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
66 केवी सब-स्टेशन आईओसी अंबाला कैंट की क्षमता वृद्धि के फायदे
बिजली का लोड सरप्लस होगा, किसी कालोनी या मोहल्ले में अतिरिक्त लोड लेने की समस्या नहीं होगी, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगी, बिजली आपूर्ति निर्बाध निरंतर होगी, फाल्ट कम होंगे, पहले लाइनें फेल हो जाती थी मगर अब 66केवी की इनपुट सप्लाई निरंतर बनी रहेगी।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मंत्री अनिल विज का स्वागत किया
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल विज का हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटड के निदेशक एमके वत्स सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जसबीर सिंह जस्सी, राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, विपिन खन्ना, बब्बु सोनी, आशीष अग्रवाल, भारत कोछड, नरेन्द्र राणा, रवि सहगल, श्याम सुंदर अरोडा, रणधीर सिंह पंजोखरा, राम बाबु यादव, रणधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-------------------------------
-
11/12/24
“बाबे दा जवाब, नई जी विज दा जवाब नई…”, ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गीतकार राजू वडाली ने गाया पंजाबी गीत
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गीतकार पहले भी बना चुका कई गीत
चंडीगढ़/अम्बाला, 11 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर युवा गीतकार राजू वडाली ने उनपर समर्पित पंजाबी गीत ““बाबे दा जवाब, नई जी विज दा जवाब नई…” बनाया और मंत्री से उनके आवास पर मिलकर उन्हें यह गीत सुनाया। गीत को सुनकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गीतकार की तारीफ की और उसकी पीठ थपथपाई।
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उन पर कई गीत बनाने वाले गीतकार राजू वडाली ने आज उनपर पंजाबी गीत गुनगुनाया। यह पूरा गीत राजू वडाली ने मंत्री अनिल विज के समक्ष सुनाया जिसको मंत्री अनिल विज सहित मौके पर मौजूद सभी ने सराहा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजू वडाली मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कई गीत बना चुके हैं जिनमें ‘धाकड़ फैसले लेवै जो म्हारे हरियाणा मैं, सारे गुण अवलेबल हैं अनिल विज सयाणे मैं”, “हम फैन हैं अनिल विज के”, “विज के काम बोले, विज का नाम बोले” आदि शामिल है।
विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित : वडाली
वहीं, गीतकार राजू वडाली ने कहा कि ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है। राजू ने बताया कि अपने गीतों में उसने मंत्री अनिल विज की कार्यशैली को जोड़ा है। उन्होंने बताया कि आगे भी वह मंत्री की कार्यशैली पर और भी गाने बना रहे हैं।
गौरतलब है कि अनिल विज की कार्यशैली प्रदेशभर में प्रचलित है और रॉकी मित्तल द्वारा उनके लिए एक गीत बनाया गया था, जोकि काफी चर्चा में रहा था।
------------------------
-
10/12/24
प्रदूषण से प्रभावित श्रमिकों के लिए बड़ी राहत 1,75,116 श्रमिकों को मिला लाभ
चंडीगढ़, 10 दिसंबर- हरियाणा सरकार के श्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता योजना शुरू की गई है। प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियां बंद होने से प्रभावित निर्माण श्रमिकों को सरकार द्वारा प्रति सप्ताह 2,539 रूपये का निर्वाह भत्ता प्रदान किया जा रहा है।
हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया 1,75,116 से अधिक निर्माण श्रमिक इस आर्थिक सहायता योजना का लाभ उठा चुके हैं। यह सहायता राशि सीधे प्रभावित श्रमिकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
श्रम मंत्री ने सभी पात्र निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024, शाम 5:00 बजे तक है।
आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hrylabour.gov.in पर या फिर नजदीकी हेल्पडेस्क पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
यह योजना उन सभी श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत है, जो प्रदूषण के कारण बेरोजगार हो गए हैं। इस योजना से उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिलेगी और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे।
-
-
06/12/24
अनिल विज की किसानों को सलाह - “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है"
किसान यदि इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें (किसानों) आगे जाने दिया जा सकता है" - अनिल विज
आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले एक साल से इन्हें (किसानों) बिठाया हुआ है इससे उन्हें भी दिक्कत होगी - विज
बांग्लादेश में जो हुआ उस पर भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए - विज
"जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे" - विज
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 06 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है"।
श्री विज ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेशक देश का हर कोई नागरिक दिल्ली जा सकता है, मगर आप कोई कार्यक्रम करने जा रहे हैं तो आपको पहले वहां दिल्ली में बैठने की इजाजत लेनी चाहिए, यदि किसान इजाजत लेकर नहीं जाएंगे तो यह हरियाणा में जम सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले एक साल से इन्हें (किसानों) बिठाया हुआ है इससे उन्हें (आप पार्टी की पंजाब सरकार) भी दिक्कत होगी। इसलिए यह पहले इजाजत लें, फिर आगे जाएं।
बांग्लादेश में जो हुआ उस पर भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए - विज
बांगलादेश के ढाका में भारत के उत्पादों पर बॉयकाट के सवाल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है, उस पर सरकार को कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने चौकस होते हुए कहा कि "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जो हो रहा है कि बांगलादेश को दोबारा पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है उस पर भारत को तो सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है"।
डीएनए जांच कराने की जरूरत उन्हें है जो विदेशी ताकतों का समर्थन करते हैं - विज
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कि पहले वो अपना डीएनए जांच करवाए के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का डीएनए तो हुआ है। जांच कराने की जरूरत उन्हें है जो विदेशी ताकतों का समर्थन करते हैं। उनके मनसूबों को कामयाब करने के लिए आगे बढ़ते हैं।
"जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे" - विज
वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा के बयान कि राज्यसभा में प्रत्याशी उतारने के लिए हमारे पास संख्या बल नहीं है के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे।
-----------
-
05/12/24
किसानों के छह दिसंबर दिल्ली कूच को लेकर शंभू बार्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
आरएस अनेजा, चंडीगढ़
अपनी मांगो को लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर बैठे किसानों ने अब 6 दिसम्बर दिल्ली जाने का ऐलान किया हुआ हैं जिसको लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर सभी को आने का न्योता दे रहे हैं। किसान दिल्ली न पहुंचे इसको लेकर अंबाला शम्भू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं। दिल्ली से पंजाब जाने वाले वाहन शम्भू बॉर्डर से रास्ता बंद होने के कारण वापिस जा रहे हैं लोगो का कहना हैं कि उन्हें काफी परेशानी हो रही हैं वही अंबाला पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज जोगिंदर का कहना हैं कि लोगो को मार्ग दर्शन करने के लिए यहाँ पर भी सुरक्षाकर्मी लगाए हुए हैं ।
किसानों द्वारा 06 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने का एलान किया है इसको लेकर अंबाला प्रशासन ने धारा 163 लगा दी है। अंबाला शंभू बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। अंबाला शंभू बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की हुई है वहीं से लोग वापिस होकर चंडीगढ़ और दूसरे रास्तों से होकर लोगों को जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का एलान किया था जिसके चलते अंबाला प्रशासन द्वारा 11 फरवरी को ही थ्री लेयर की बैरीगेटिंग की गई थी और किसी को भी यहां से दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया था तब से अब था दिल्ली अमृतसर हाइवे बंद है ! एक बार फिर से किसान कल दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है। कल किस तरह की यहां स्थिति रहेगी इसपर भी हमारी नजर रहेगी ।
वहीं, आज किसानों ने शम्भू बॉर्डर धरना स्थल पर अहम प्रेसवार्ता कर दिल्ली कूच के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि पहले दिन किसान संगठनों की कौन कौन सी जत्थेबंदियां दिल्ली के लिए आगे बढ़ेगी।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि किसान नेता सुरजीत सिंह फूल व अन्य की अगुवाई में 6 दिसंबर को शम्भू बॉर्डर से पैदल दिल्ली जाने के लिए पहला जत्था बेरिकेड्स की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि सभी किसान हाथों में झंडे लेकर निहत्थे धरना स्थल से बेरिकेड्स की तरफ निकलेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन जितना भी ज़ुल्म करेगी किसान उसे सहने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार हमें शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाने के लिए रास्ता खोले। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति ने भी किसानों की आवाज़ उठाई है ऐसे में सरकार हमारी न सही अपने उपराष्ट्रपति की ही बात सुन ले।
-
04/12/24
सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला यह काफी गंभीर मामला है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
हिंदुस्तान हिंदुओं का देश और जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए तो लोग उम्मीद भरी निगाहों से हिंदुस्तान की तरफ देखते हैं : मंत्री अनिल विज
हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए - विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 04 दिसंबर- हरियाणा
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने अमृतसर श्री दरबार साहिब में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं अकाली नेता सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला होने के मामले में कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी विदेश में हिंदुओं पर कोई अत्याचार होता है तो लोग उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देखते है इसलिए हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि इस मामले को पंजाब की पुलिस इन्वेस्टिगेट भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था। उन्होंने कहा हमले में सुखबीर सिंह बादल का बचाव हो गया यह अच्छी बात है तथा हमलावर को पकड़ लिया गया है जिसपर अभी कार्रवाई हो रही है।
हिंदुओं को अब बढ़-चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए : मंत्री अनिल विज
वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर कोई अत्याचार होता है तो लोग उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देखते है हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
--------------------------------- -
-
03/12/24
अमृत वचन की एक बूंद आत्मा को परमात्मा बना देती है : ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज
पंचकुला में पूज्य डॉ. विकास दास जी महाराज द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा के कार्यक्रम में हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज पहुंचे। श्री अनिल विज ने कार्यक्रम में श्री हनुमान जी की प्रतिमा के सामने नतमस्तक हो कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
-
-
03/12/24
गुडगुडिया नाले पर अधूरे पड़े पुलों और मल्टीलेवल कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य को जल्द पूरा करें अधिकारी : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
पहले अनजान कारणों से रोके गए थे निर्माण कार्य जिन्हें अब शुरू करवाया गया है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कबाड़ी बाजार और 12 क्रास रोड पर गुडगुडिया नाले को चौड़ा कर पुल बनाए जा रहे हैं : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज प्रात: अम्बाला छावनी में मल्टीलेवल कार पार्किंग में लिफ्ट, गुडगुडिया नाले के ऊपर कबाड़ी बाजार व 12 क्रास रोड पर पुल बनाने का कार्य का निरीक्षण किया
-
02/12/24
जनता कैंप में ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने पेंशन नहीं लगने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, बोले “फरियादी पर मुझे ही तरस आ रहा जो पेंशन नहीं लगने पर यहां तक पहुंचा है”
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चोरी के मामलों में कार्रवाई नहीं करने पर हाउसिंग बोर्ड चौकी इंचार्ज को बदलने के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने लालकुर्ती से आए परिवार को बदमाश द्वारा लगातार धमकियां देने व कार्रवाई नहीं होने पर पड़ाव थाने के एसएचओ को लगाई कड़ी फटकार, कहा “मैं अम्बाला छावनी में गुंडागर्दी चलने नहीं दूंगा”
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कालेज छात्राओं की सुरक्षा के लिए अम्बाला से मुलाना तक छात्राओं के लिए अलग से पिंक बस चलाने के निर्देश रोडवेज जीएम को दिए
-
02/12/24
‘‘देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था बहुत ही तेजी से आगे बढ रही हैं’’- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
‘‘असामाजिक तत्वों को पकडने का लगातार काम किया जा रहा है और सरकार अपना काम कर रही है’’ - अनिल विज
‘‘ये सामान्य बात है कि जब हुडडा साहब नेता प्रतिपक्ष नहीं रहें हैं तो कोठी खाली कर रहे हैं’’- विज
जमाना आगे जा रहा है, ये (कांग्रेस) देश को पीछे लेकर जाना चाहते हैं – विज
किसान बताए कि क्या इन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है – विज
विज का फिल्म एक्टर से तुलना कर हुडडा पर तंज
अधिकारियों को निर्देश- शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए – विज
-
01/12/24
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के लिए लोकल बस सेवा का किया शुभांरम्भ
20 सालों के बाद लोगों को मिली लोकल बस सेवा की शुरूआत - अनिल विज
सालाना नागरिकों की होगी करोड़ों रूपए के किराए की बचत, अब बस का सफर हुआ सस्ता
10 रूपए से लेकर 25 रूपए तक किराएं में अपने गणतव्य स्थान पर पहुंचेगें नागरिक, हर एक घंटे में मिलेगी लोकल बस की सुविधा
परिवहन, श्रम व उर्जा विभाग की बैठकों से पहले कैबिनेट मंत्री ने तैयार की स्क्रीप्ट
जब-जब मंत्री बना उस-उस विभाग से संबंधित योजना की अम्बाला को दी सौगात
देश की संस्कृति को समाप्त करना चाहती है दिल्ली की आप सरकार
-
01/12/24
ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब मिलेगी चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति
ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से कालोनी में नया ट्रांसफार्मर, खंभे व तारें लगाकर बदली गई सप्लाई लाइन
ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आवास पर क्षेत्र के वार्ड प्रधान के नेतृत्व में आए दर्जनों निवासियों ने जताया आभार
-
27/11/24
"दुनिया आगे जा रही है और खड़गे जी देश को पाषाण युग में ले जाना चाहते हैं" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
"आप पार्टी पर तंज, इनको तो संविधान शब्द का उच्चारण भी नहीं करना चाहिए" - अनिल विज
भूपेंद्र सिंह हुडा ने किसान को समझाने की कोशिश नहीं की, जबकि जनता को भारी तकलीफ झेलनी पड़ रही - विज
-
26/11/24
कांग्रेस झूठ बोलने यूनिवर्सिटी है जिसमें चैप्टर है कि जब हार जाओं तो ईवीएम को लेकर रोना है, यह तो अपने स्लेबस के मुताबिक चल रहे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
आएस अनेजा, चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के एक बार फिर से हरियाणा में 14 विधानसभा में ईवीएम हैक करने का आरोप पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस की झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी में चैप्टर है कि जब हार जाओं तो ईवीएम को लेकर रोना है, यह तो अपने स्लेबस के मुताबिक चल रहे हैं। उन्होंने कहा जब भी कांग्रेस हारती है तो ईवीएम को लेकर रोती है।
-
-
-
-