हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सायं कैथल बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण* *संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश - अनिल विज

अनिल विज ने बस अड्डे पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को जांचा

विज ने कहा- साफ-सफाई, बसों के संचालन में नहीं हो कोई कोताही

कैथल/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 29 नवंबर - हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सायं कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर यात्रियों के निर्धारण सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने यात्रियों को पीने के पानी से लेकर साफ-सफाई, शौचालय का रख-रखाव सहित बस अड्डे पर चलाई जा रही दुकानों में गुणवत्तापरक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई न होने पर संस्थान प्रबंधक सुनील कुमार तथा यात्रियों से धक्का लगवाकर बस स्टार्ट करवाने पर बस चालक मोनू को निलंबित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वर्कशॉप के उन कर्मचारियों के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए, जिन्होंने बस के खराब होने के बावजूद बस चलाने के लिए रूट पर भेज दी। इसके साथ-साथ निरीक्षण के दौरान वीटा बूथ बंद किए जाने की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सैंपल लेने के निर्देश भी दिए।

परिवहन मंत्री अनिल विज सिरसा से चंडीगढ़ जाते सायं के समय अचानक कैथल बस अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्होंने धक्का मारकर स्टार्ट की जा रही बस को देखा। जिसे चालक स्टार्ट होने के बाद बस को रूट पर लेकर चला गया। इसके बाद उन्होंने संस्थान प्रबंधक के कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां संबंधित कर्मचारी डयूटी पर नहीं मिले। इसके उपरांत वे खाद्य सामग्री की एक दुकान पर पहुंचें, जहां उन्होंने पेय पदार्थों सहित बोतल में बेचे जा रहे पानी की गुणवत्ता के बारे में पूछा। दुकानदार के जवाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने तुरंत खाद्य निरीक्षक व क्षेत्र के थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर नियमानुसार सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने एक निजी बस का निरीक्षण किया। उन्होंने चालक व परिचालक से बस के संचालन का समय व टिकट काटने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे निजी बसों में भी टिकटों की जांच करें। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शौचालय के बाहर पहुंचें और शौचालय की साफ-सफाई न होने पर रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटें शौचालयों में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने जीएम रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि रोडवेज को पूरे देश में नंबर वन बनाना है। इसलिए बस अड्डों पर नियमानुसार हर तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जाएं। जिस तरह से जनता उन्हें काम न करने पर माफ नहीं करती, उसी प्रकार अनिल विज के यहां भी माफी का कोई खाना नही है। समय-समय पर शौचालय में फिनाइल आदि का प्रयोग करें।

निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता संतोष जनक नहीं थी, जिस कारण खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो बसें खराब हालत में आई हैं, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में बसों की जानकारी देने को कहा है। गांव पिंजुपूरा में बसे न रूकने की शिकायत पर जीएम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि महीनें के दूसरे शुक्रवार को यह बैठक आयोजित की जाएगी।

.....

Har Samay Khabar

Har Samay Khabar is a Hindi news website that provides news and updates on various topics such as politics, entertainment, sports, and more.

https://harsamaykhabar.com
Previous
Previous

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज 2 दिसंबर को जनता कैंप में सुनेंगे अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याएं 

Next
Next

प्रदेशवासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा देने के लिए सभी प्रकार की टूटी-फूटी/जर्जर बसों को हटाया जाएगा’’- परिवहन मंत्री अनिल विज* *‘‘हम लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है- विज