राज्य में एयरहोस्टेस और पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोलने के प्रयास किए जाएं- नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल

चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य में एयर होस्टेस को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने तथा प्रतिवर्ष 200 से अधिक विद्यार्थियों को पायलट प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

श्री गोयल ने आज यहां नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये बातें कहीं।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने उन्हें गुरुग्राम से सालासर धाम और खाटूश्याम तक एयर टैक्सी चलाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी बताया कि हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरपोर्ट पर लगाई जा रही मशीनरी उच्चतम मानकों का पालन करनी चाहिए।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड की व्यवस्था होनी चाहिए। इस पहल से समय पर आपातकालीन चिकित्सा परिवहन और बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच सुनिश्चित होगी।

बैठक में सलाहकार नरहरि सिंह बांगड़, सीईओ जयदीप सिंह बलहारा, परियोजना निदेशक एमएस दुहन और नागरिक उड्डयन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous
Previous

सीएम विंडो की शिकायतों का तुरंत करें समाधान: डॉ. साकेत कुमार

Next
Next

भारत में जल्द ही विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा: मनोहर लाल