चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशन के गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र में मरून बेरेट परेड आयोजित की गई

आरएस अनेजा, नई दिल्ली 21 दिसम्बर

'गरुड़' फोर्स के वायु सेना विशेष बल ऑपरेटिव्ज़ के प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में, 21 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ स्थित वायु सेना स्टेशन के गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र में मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एयर स्टाफ ऑपरेशनस के सहायक प्रमुख (परिवहन और हेलीकॉप्टर) ने परेड का निरीक्षण किया।

उन्होने युवा गरुड़ कमांडो को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि विशेष बल कौशल को विकसित करने और तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल बैठाने के लिए कठिन प्रशिक्षण का महत्व है। उन्होंने सफल 'गरुड़' प्रशिक्षुओं को मरून बेरेट, गरुड़ प्रवीणता बैज और विशेष बल टैब प्रदान किए और पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।

यह मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड में शामिल होने वाले युवा गरुड़ कमांडो के लिए गौरव और उपलब्धि का क्षण है, जो उनके कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन और भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में उनके योगदान को दर्शाता है।

****

Previous
Previous

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उत्तरपूर्वी परिषद की 72वीं पूर्ण बैठक को संबोधित किया

Next
Next

कुवैत यात्रा के लिए प्रस्‍थान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्तव्य दिया